Monday, September 5, 2022

फ्लॉप फिल्मों के बीच पल्लवी जोशी ने किया अपनी फिल्म का बखान, कहा- 'फिल्म हिट करानी है तो सत्ता विरोधी हो..'

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बताया कि बॉलीवुड में कहां छोड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड में एक्सपर्ट नहीं हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि ‘शमशेरा’ या ‘दोबारा’ और अन्य फिल्मों में क्या गलत हुआ? लेकिन मैं आपको जरूर बता सकती हूं कि हमारी फिल्म के फेवर में क्या रहा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि दर्शकों को उस मंशा का एहसास होता है जिसके साथ आप अपने कंटेंट या परफॉर्मेंस को उनके सामने रखते हैं। थिएटर में ऐसे दिन भी थे जब मैंने अपना कॉन्सनट्रेशन खो दिया था और दर्शकों से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी। वे सबसे दयनीय दिन थे और यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है। पर्दे के जरिए भी लोगों को आपकी ईमानदारी का एहसास होता है।’

पल्लवी को लगता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ इसलिए सफल रही क्योंकि इसने उन वास्तविक मुद्दों के बारे में बात की जिन्हें इस देश के लोग देखना चाहते हैं, कुछ ऐसा जिसे दिखाने में ज्यादातर अन्य फिल्में शर्माती रही हैं। पल्लवी ने तर्क दिया, एक कलाकार के रूप में प्रशिक्षण समाज को आईना दिखाने के लिए है। इसलिए भले ही आप थोड़े से सत्ता विरोधी हों कोई बात नहीं। राज कपूर, मनोज कुमार, सुनील दत्त की फिल्मों को देखा जाए तो उन्होंने समाज में जो कुछ भी हो रहा था, उसे प्रतिबिंबित किया। फिल्में उन समस्याओं पर आधारित थीं जिनका भारत उस समय सामना कर रहा था। वैसे तो भारत की समस्याएं अब हमारी फिल्मों में नहीं आतीं इसलिए, वह डिस्कनेक्ट है।’

 pallavi joshi

आपको बता दें पल्लवी जोशी की फिल्म ने पांच दिनों में ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। पल्लवी ने इस फिल्म में एक्टिंग की है, तो वहीं उनके पति विवेक अग्निहोत्री ने यह फिल्म डायरेक्ट की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GbgjZnx