Sunday, September 4, 2022

'दबाव अच्छा है! चुनौती लो..', बायकॉट ट्रेंड पर बोले Jr. NTR; बॉलीवुड को दे डाली ये नसीहत

कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट (Boycott Bollywoood) की मुहिम चलाई जा रही है, जिसकी भेंट अब तक रिलीज सभी फिल्में चढ़ चुकी हैं। वहीं अब लगातार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' (Brahmastra) को लेकर भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। ये फिल्म इस महीने की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके बायकॉट की मांग भी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है। इसी बीच बायकॉट बॉलीवुड पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने अपनी बात रखी।

उन्होंने ये साफ कहा कि 'दबाव अच्छा है, चुनौती लो और पूरा करके दिखाओ'। दरअसल, हाल में आलिया-रणबीर की फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों साउथ निर्देशक और स्टार्स का सहारा लिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले साउथ निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) को नागार्जुन और रणबीर के साथ फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था।

जिसके बाद उनको काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं अब इस फिल्म के प्रमोशन में जूनियर एनटीआर की भी एंट्री हो चुकी है। हाल में फिल्म के एक प्रेस इवेंट में ही जूनियर एनटीआर ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अपनी बात रखी। इवेंट के दौरान उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी बातें कि दोनों की दूरी भरने के लिए करण जौहर और एसएस राजामौली की तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें: क्यों चर्चाओं में है Akshay Kumar की 'कठपुतली' का क्लाइमैक्स? इस वजह से ट्रेंड कर रही फिल्म


बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हैदराबाद में ब्रह्मास्त्र की ग्रैंड प्री रिलीज आयोजित किया गया था, लेकिन आखिरी वक्त में इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। बता दें कि इस फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है। फिल्म को हिंदी भाषा समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसका तेलुगू वर्जन एसएस राजामौली प्रस्तुत कर रहे हैं और चिरंजीवी फिल्म में अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़ें: Sohail Khan से तलाक के बाद Seema Sajdeh ने बदला सरनेम बोलीं - 'खान नहीं लगाऊंगी', भड़के बेटे Nirvaan ने कहा - 'हम खान हैं'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pZG4qjO