आपको याद हो तो हाल ही में केआरके को मुंबई ऐयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। साल 2020 में इंडस्टी के दो बड़े दिग्गज एक्टर्स इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पर कुछ विवादित ट्वीट्स किए थे, जिनको लेकर एक्टर को जेल की हवा खानी पड़ी थी। इसी बीच केआरके पर साल 2021 में छेड़छाड़ का आरोप भी लगा था, लेकिन अब दोनों ही केस में उन्हें राहत मिल गई है और वो बाहर आ गए हैं।
जेल से बाहर आने के बाद फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK चुप नहीं बैठे हैं। उन्होंने फिर से ट्वीट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनके 10 दिन जेल में कैसे गुजरे। KRK ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने 10 दिन तक जेल में सिर्फ पानी पीकर गुजारा किया है।
KRK ने लिखा, "मैं लॉकअप में 10 दिन सिर्फ पानी पीकर गुजारा कर रहा था। इसलिए मेरा 10 किलो वजन कम हो गया है।" इसके पहले KRK ने जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहला ट्वीट अपना बदला लेने के बारे में किया था। उन्होंने लिखा था कि वो अपना बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं। हालांकि, बाद में दूसरे दिन KRK अपनी सफाई देते हुए इस बात से पलट गए उन्होंने ट्वीट भी डिलीट कर दिया।
बता दें कि केआरके को विवादित ट्वीट्स को लेकर पिछले महीने 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद रविवार को वर्सोवा पुलिस ने केआरके के छेड़छाड़ के मामले में कस्टडी में ले लिया था और बांद्रा के कोर्ट में पेश किए गए। 10 दिनों तक जेल में रखने के बाद कोर्ट ने दोनों ही मामलों में सुनवाई करने के बाद उन्हें जमानत दे दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zg4vZIf