Saturday, July 16, 2022

एक हफ्ते में 1452 करोड़ रुपए बढ़ी राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल है ये खास बीमा स्टॉक?

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) कंपनी के शेयर में पिछले हफ्ते में अच्छी तेजी देखी गई है, जिसके बदौलत राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति में 1452 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 31.37% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 हफ्ते में स्टार हेल्थ स्टॉक में 30% से अधिक की तेजी देखने को मिली है, जिसका वर्तमान में मार्केट कैप लगभग 35,721.09 करोड़ रुपए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 8,28,82,958 इक्विटी शेयर हैं, जिसके अनुसार कंपनी में उन्होंने 14.39% होल्डिंग ले रखी है। इसके साथ ही राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 1,78,70,977 इक्विटी स्टॉक हैं, जिसके अनुसार उनकी कंपनी में 3.10% की होल्डिंग है। दोनों ही पोर्टफोलियो में खरीदी बिक्री राकेश झुनझुनवाला के द्वारा ही किया जाता है।


पिछले 7 दिनों में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस स्टॉक में 30% की तेजी

1 हफ्ते पहले इस शेयर का प्राइज 500 रुपए के स्तर से नीचे था, जो 6 जुलाई को BSE में 475.95 रुपए में था। अब यह शेयर 600 रुपए के प्राइज स्तर को पार करके 622.40 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक में 30% से भी अधिक की तेजी देखी गई।


राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार अभी स्टार हेल्थ स्टॉक के जरिए राकेश झुनझुनवाला ने 6,243.2 करोड़ रुपए निवेश किए हैं, जो टाइटन के बाद उनके पोर्टफोलियो में शामिल दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक है।

 


आपके पोर्टफोलियो में शामिल है स्टार हेल्थ स्टॉक?

ICICI सिक्योरिटीज के रिसर्च विश्लेषक अंशुमन देब और रविन कुरवा ने 3 जुलाई को रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि स्टार रिटेल हेल्थ अच्छी तेजी देखी जा सकती है। यह इंश्योरेंस सेक्टर के अच्छे स्टॉकों में से एक है। इसके साथ ही यह गिरावट के बाद निवेशकों के लिए और भी अधिक अट्रैक्टिव हो गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rtwQoxW