दरअसल शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अपनी मां को परफॉर्मेंस डेडिकेट की थी, जिसको देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे और माधुरी दीक्षित का दर्द छलक पड़ा था। डांस दीवाने’ शो के प्रतिभागियों में से एक किशन ने अपनी परफॉर्मेंस के बाद कहा था कि, “मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है। इसके बाद एक्ट्रेस ने भी अपना दुखड़ा रोया था।
माधुरी ने अपने जवाब में कहा, कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार बार बुलाती रहती हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। बात ये है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर संरक्षी होती है।
उन्होंने आगे बताया कि जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी, लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि कैसा लगता है।
बता दें कि माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म 'अबोध' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई एक्टर्स के साथ कई फिल्मों में काम किया। इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में हिदी सिनेमा को दीं। 1999 में अदाकारा ने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया। आज माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने 2 बच्चों के पेरेंट्स है जिनमें से इन के बड़े बेटे का नाम आरिन है और छोटे का रियान नेने है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6oQfVjr