Friday, July 29, 2022

बीजेपी नेता Subramanian Swamy ने Akshay Kumar पर केस करने का किया ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही भूमि पेडनेकर से साथ फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म अगले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके लिए उनके फैंस काफी वेट कर रहे हैं. इसके बाद अलावा अक्षय कुमार के पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं, जिनमें 'गोरखा' और 'OMG 2' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. इन्हीं में से एक है अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu). इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नजर आने वाली हैं.

साथ ही फिल्म में नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) भी नजर आएंगी. अक्षय की ये फिल्म एक मिथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्माता अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा है, लेकिन इस फिल्म पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक्टर के खिलाफ केस करने का फैसला किया है. हाल में नेता ने अपने ट्विटर हैडल पर अक्षय और उनकी फिल्म के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुआवजे के वाद को मेरे सहयोगी सत्य सभरवाल अधिवक्ता द्वारा अंतिम रूप दिया गया है'.

यह भी पढे़ं: Shah Rukh Khan की भविष्यवाणी हो रही सच? न्यूड फोटोशूट के पछड़े में फंसे Ranveer Singh को लेकर 'किंग' ने सालों पहले बता दी थी ये बात


उनका साफ कहना है कि ये फिल्म हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है, जिसको लेकर उन्होंने एक्टर पर केस करने का फैसला लिया है. वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात की जाए तो, इसकी घोषणा साल 2020 में की गई थी, उसी समय इसका पहला पोस्टर भी जारी किया गया था. इस साल फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया गया था. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट (Archaeologist) की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो कि इस साल 24 अक्टूबर को रिलीज हो होगी.

यह भी पढे़ं: 'लोगों की इतनी नफरत मिल रही है...', Shamshera के फ्लॉप होने पर छलके Sanjay Dutt के आंसू; शेयर किया इमोशनल पोस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oeqhdwT