‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Pe Hai) में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का बीते शुक्रवार निधन हो गया. खबरों की माने ये तो घटना क्रिकेट खेलने के दौरान हुई. इस खबर के सामने आने के बाद टीवी स्टार्स से लेकर उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा. उनके साथ शो से जुड़े सभी को-स्टार्स उनकी मौत से काफी दुखी हैं और उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच दीपेश की मौत की वजह को लेकर अब उनके को-स्टार आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने बड़ा खुलासा किया है. आसिफ इस शो में ‘विभूति नारायण’ का किरदार निभाते हैं.
शो के अपने एक साथी को खोने के बाद आसिफ शेख को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल, दीपेश की मौत की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन आसिफ ने उनकी मौत का कारण बताया है. दीपेश के बारे में बात करते हुए, आसिफ ने बताया कि 'उनको ब्रेन हैमरेज हुआ था'. आसिफ ने आगे बताया कि 'शुक्रवार को दीपेश को थप्पड़ वाली कॉमेडी की शूटिंग करनी थी. सुबह वो करीब सात बजे जिम गए और दहिसर स्थित अपने भवन के परिसर में क्रिकेट खेलने के लिए रुक गए'. आसिफ ने बताया कि ‘उन्होंने एक ओवर फेंका, गेंद लेने के लिए नीचे उतरे, उठे, थोड़ी देर के लिए डगमगाए और गिर पड़े'.
यह भी पढ़ें: लोगों को फूटी आंख नहीं भाते हैं ये TV कपल्स, बेवजह बने रहते हैं ट्रोल्स के निशाने पर
आसिफ बताते हैं कि 'इसके बाद वो कभी नहीं उठे'. आसिफ ने बताया कि 'इसके बाद उनको अस्पताल में ले जाया गया, जो उनके घर से मुश्किल से पांच मिनट की दूरी पर था, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया'. आसिफ ने आगे बताया कि ‘उसकी आंखों से खून निकल रहा था. इससे साफ पता चलता है कि ये ब्रेन हैमरेज का ही साफ संकेत है'. साथ ही आसिफ ने बताया कि 'डॉक्टर ने कहा कि ये ब्रेन हैमरेज का तगड़ा झटका था. उन्होंने सुबह कुछ नहीं खाया होगा, फिर क्रिकेट में दौड़ते से ब्लड प्रेशर बढ़ गया हो गया होगा. दीपेश एक दम से नीचे गिर गया'.
आसिफ बताते हैं कि ‘वो 40 साल का था. इस उम्र के बाद आपको थोड़ा धीमा होना चाहिए और आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं कराना चाहिए’. आसिफ दीपेश के बारे में बता करते हुए आगे बताया कि 'उन्हें अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि दीपेश उनके बीच नहीं रहे'. आसिफ ने बताया कि 'उनको ब्लडप्रेशर की समस्या थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने पूरे शरीर का चेकअप करवाया था और सब ठीक लग रहा था. मैं अब काम कैसे करूंगा नहीं जानता. ये हम सभी के लिए कठिन समय होने वाला है’. बता दें कि निधन की खबर मिलते ही दोपहर में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की पूरी कास्ट और क्रू भान के घर पहुंची.
यह भी पढ़ें: जब Katrina Kaif को छोटी स्कर्ट में देखकर गुस्सा से लाल हो गए थे Salman Khan, कही थी ये बात!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bF0HTx8