Saturday, July 30, 2022

31 जुलाई कई जरूरी कामों का आखिरी दिन, आज ही निपटा लें ITR, PM किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े काम

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 रखी है। यानी अब आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जल्दी से फाइल कर लीजिए, नहीं तो आज के बाद रिटर्न फाइल करने के लिए आपको लेट फीस पेमेंट करना पड़ेगा। इसके साथ ही PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) से जुड़े कामों को भी आज ही निपटा लीजिए क्योंकि इसकी लास्ट डेट भी 31 जुलाई ही रखी गई है।

इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति लास्ट डेट तक ITR फाइल नहीं करेगा तो उसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए लेट फीस का पेमेंट करना पड़ेगा। यह लेट फीस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5 लाख से कम आय वाले लोगों के लिए 1 हजार रुपए और 5 लाख से अधिक आय वाले लोगों के लिए 5 हजार रुपए रखी गई है।


PM किसान सम्मान निधि की KYC
PM किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को 31 जुलाई तक e-kyc करानी है। अगर किसान e-kyc नहीं कराते हैं तो किसानों के अगली किस्त का पैसा उनके अकाउंट में नहीं आएगा। अब e-kyc कराने के लिए कुछ ही घंटे बचे हुए हैं इसलिए जल्दी से e-kyc करा लीजिए। आप (PM किसान सम्मान निधि) PM Kisan Samman Nidhi की e-kyc ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं, जिसके जरिए वह फसलों के द्वारा होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जुलाई यानी आज की है। किसान अपनी फसल का बीमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक समिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर आप आयकर रिटर्न नहीं करते हैं फाइल (ITR filing) तो जानिए लेट फीस से जेल तक के नियम

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MbasFY8