Saturday, July 30, 2022

Delhi to Deoghar: खत्म हुआ इंतजार, आज से दिल्ली-देवघर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू, जानें- टाइमिंग और किराया

Delhi to Deoghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2022 को देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसके बाद से देवघर के लोगों के साथ ही दुनिया भर से देवघर पहुंचने वाले भगवान शिव भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है। देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद आज पहली बार दिल्ली से सीधे फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। पहली फ्लाइट में सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, राजीव प्रताप रूडी, निशिकांत दुबे और निरहुआ बाबा बैजनाथ धाम में भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए देवघर पहुंचेंगे।

इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद फ्लाइट के जरिए देवघर पहुंच कर बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का लोग दर्शन कर पाएंगे। दिल्ली के अलावा भी देश के कई अन्य स्थानों से देवघर के लिए फ्लाइट शुरू होगी, जिससे देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा हो जाएगी। इससे पहले बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए लोग सड़क व रेल मार्ग से पहुंचते थे।


दिल्ली-देवघर फ्लाइट की टाइमिंग

देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने फ्लाइट की टाइमिंग को लेकर बताया कि 30 जून को दोपहर 1 बजे दिल्ली से फ्लाइट टेकऑफ करेगी जो दोपहर 2:45 पर देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं देवघर से दोपहर 3:15 में इंडिगो की प्लाइट टेकऑफ करेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से देवघर आने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट की 180 सीटें बुक हो चुकी हैं। इसके अलावा फ्लाइट के टाइमिंग के बारे में बुकिंग वेबसाइट में देखा जा सकता है।

 


दिल्ली-देवघर फ्लाइट का किराया

दिल्ली-देवघर के बीच रेगुलर फ्लाइट कब से शुरू होगी इसका जल्द ही फैसला लिया जाएगा। अभी दिल्ली से देवघर जाने वाली पहली फ्लाइट का किराया 4694 रुपए है जो समय व मांग के अनुसार बदलता रहेगा। इसके अलावा फ्लाइट के किराए के बारे में बुकिंग वेबसाइट में देखा जा सकता है।

 


बाबा बैजनाथ धाम को ध्यान में रखकर तैयार हुआ है देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए करोड़ों लोग देश-विदेश से देवघर आते हैं। इससे पहले देवघर में कोई भी एयरपोर्ट नहीं था, जिसके कारण लोग यहां हवाई मार्ग से यहां नहीं पहुंच पाते थे। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था, जिसका उद्घाटन हाल ही में 12 जुलाई 2022 को किया है। देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों को तो सुविधा होगी ही। इसके साथ ही आस-पास के सभी क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lWgU7bw