Tuesday, July 26, 2022

KRK ने क्यों कहा कि सलमान, आमिर और शाहरुख खान को 'भीख नहीं मांगनी चाहिए'

KRK ने खान अभिनेताओं पर निशाना साधते हुए ट्विट किया कि 'खान एक्टर्स से मुझे कोई समस्या नहीं है, फिर चाहे वह नमाज नहीं पढ़ते हों और मुस्लिमों के लिए नहीं बोलते हों, लेकिन फिर उन्हें ईद जैसे त्योहारों पर मुस्लिमों से भीख नहीं मांगना चाहिए कि हम मुस्लिम एक्टर्स है, हमारी फिल्में देखो। इससे ये साबित होता है कि ये एक्टर्स गरीब जनता को अपने फायदे के लिए उपयोग कर रहे हैं।'

वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'सारे खान सपनों में जी रहे हैं और हकीकत का सामना नहीं करना चाहते। अब भारत में इनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं होने वाली है, चाहे ‘शोले’ ही क्यों न बना लें। केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म का रिलीज के दिन ही बुरा हाल होने वाला है।'

हालांकि इन ट्वीट्स के बाद KRK को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि , ‘केआरके जी, आप सिर्फ नफरत फैलाते हैं. पूजा करना गलत है क्या?’

इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा और जवाब में शाहरुख खान को भी टैग किया, ट्वीट में लिखा ‘आप कौन होते हैं ये तय करने वाले कि वो लोग अच्छे मुसलमान हैं या बुरे। आपका इससे क्या लेना-देना? हमें आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

एक ने कहा कि- , ‘मुझे तो हमेशा से लगता था कि आप नास्तिक हैं लेकिन…’।

एक ने पूछा, ‘अगर आप ही सच्चे मुसलमान हैं तो दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं?

बॉलीवुड की खान तिकड़ी पर फूटा KRK का गुस्सा, कहा- ' नमाज नहीं पढ़ते है और ईद का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jy29mXa