बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में उतरी फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये कमाए, तो दूसरे दिन 42.41 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 45.66 करोड़ का कलेक्शन किया और सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो इसने 16.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में फिल्म चार दिनों में 141.29 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है और अभी भी कमाई जारी है।
आपको बता दें आंकड़ों के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र' ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद पहले सोमवार की कमाई अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 15.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने इस आंकड़े को भी बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है।
आपको याद हो तो फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त बायकॉट के बीच रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खूब विरोध हुआ, लेकिन अब ये फिल्म वीकेंड के साछ साछ मंडे टेस्ट में भी पास हो गई है। ऐसे में फिल्म की सफलता ने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करते रहे बॉलीवुड विरोधियों को भी मुंहतोड़ जनाब दिया है।
हालांकि, फिल्म की की कहानी और डायलॉग्स को लेकर दर्शक और क्रिटिक्स थोड़े निराशा नजर आ रहे हैं, लेकिन यकीनन फिल्म में इस्तेमाल किए गए बेहतरीन VFX इफैक्ट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म अपने VFX के दमरपर थिएटर्स में लगातार कमाई कर रही है। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सिंतबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PUFCGqj