नई दिल्ली। अमरीका और यूरोप में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर आने से विदेशी बाजारों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। जिसकी असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 285.50 अंकों की गिरावट के साथ एक बार फिर से 40 हजार से नीचे आते हुए 39636.96 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 में 89.10 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कारोबार 11640.50 अंकों पर आ गया है।
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो एलटी के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टाइटन के शेयर 4.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बजाज ऑटो और ओएनजीसी के शेयरों में 1.50 फीसदी की गिरावट है। दूसरी ओर अल्ट्रा सीमेंट 1.22 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.05, एशियन पेंट्स 0.99 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35MYM2W