नई दिल्ली। लंबे समय से विवादों में फंसी अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी की फिल्म का नाम बदलकर अब 'लक्ष्मी बॉम्ब' ( Laxmmi Bomb ) से 'लक्ष्मी' ( Laxmii ) कर दिया है। इसी के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें अक्षय और कियारा नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर रिलीज़ होते ही फिल्म की स्टार कास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर को जबरदस्त कैप्शन के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- पटेल जयंती पर Kangana Ranaut के Tweets ने मचाई हलचल, नेहरू के लिए PM पद छोड़ने पर जताया अफसोस
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म लक्ष्मी का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वह कियारा के पीछे छुपते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में कियारा के चेहरे पर हल्का सा डर भी दिखाई दे रहा है। उन्हें देख ऐसा लग रहा है मानों जैसे वह उन्हें बचाती हुईं इस फिल्म में दिखाई देंगी। वहीं अक्षय कुमार के सिर पर लाल टीका लगा हुआ नज़र आ रहा है। पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है कि "अब हर घर में आएगी लक्ष्मी। घरवालों के साथ तैयार रहिए 9 नवंबर को। ये दीवाली होगी लक्ष्मी वाली।" अभिनेता के फैंस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमें वह फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।
9 नवंबर को फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में भी लक्ष्मी को रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक हॉरर कमेडी फिल्म हैं। जिसमें कियारा और अक्षय पति पत्नी की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार के अंदर एक महिला की आत्मा घुस जाती है। जिसकी वजह से वह महिलाओं जैसा ही बर्ताव करने लगते हैं। फिल्म इसी की कहनी इसी के साथ आगे बढ़ती है और भूत प्रेरत की गुत्थी को सुलझाया जाता है।
यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान Salman Khan को मिली थी डॉगी की मौत की खबर, फार्महाउस पर दफनाकर करने लगे थे काम
आपको बता दें करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स पर हिंदु देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। उन्होंने फिल्म के टाइटल पर भी आपत्ति जताई थी। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी थी। यही देखते हुए फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया और अब नए नाम के साथ फिल्म रिलीज़ की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oGycBj