Tuesday, October 27, 2020

'चिराग' को हाथ में रखकर नीतीश के घर में आग लगाना चाहती है बीजेपी: कांग्रेस

नई दिल्ली। बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान राजनीति अपने चरम पर है। पहले चिराग पासवान, उसके बाद जदयू नेता संजय झा के बाद अब बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल का बयान आ गया है। उन्होंने चिराग के नाम का सहारा लेकर कहा है कि बीजेपी चिराग को अपने हाथ में रखकर जदयू के घर को जलाना चाहती है। अपना काम पूरा करने के बाद चिराग को भी बुझाकर साइड में कर दिया जाएगा।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी अपने घर को रोशन करने और नीतीश जी के घर को जलाने के लिए अपने हाथ में 'चिराग' रखना चाहती है। वो 'चिराग' को भी बुझाना चाहते हैं, इसलिए बीजेपी पहले चिराग का इस्तेमाल करना चाहती है, फिर बाद में उससे छुटकारा पा लेना।

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने इससे पहले कहा था कि नीतीश कुमार चुनाव परिणामों के बाद आरजेडी में शामिल होने की फिराक में है। उसके बाद जदयू नेता संजय झा की ओर से बयान आया था कि चिराग आरजेडी की बी टीम है। वैसे अभी तक बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TvaGsF