नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) में 71 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच महागठबंधन ने प्रेसवार्ता बुलाकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर घटना की तुलना जलियावाला बाग हत्याकांड से कर डाली।
उन्होंने कहा- वीडियो क्लिप से साफ पता चल रहा है कि पुलिस का रवैया क्या था। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ने लाठी क्यों चार्ज की? गोली क्यों चलाई? उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
तेजस्वी ने कहा कि पुलिस लोगों को ढूंढ-ढूंढकर पीट रही थी। उन्होंने इस घटना से साफ लगता है कि कि इसमें डबल इंजन वाली सरकार की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि- सरकार को पुलिस को जनरल डायर बनने की इजाजत किसने दी। उपमुख्यमंत्री ने भी सिर्फ ट्वीट के अलावा कुछ नहीं किया।
नीतीश सरकार को बर्खास्त करें पीएमःकांग्रेस
वहीं कांग्रेस पार्टी ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में गोली चलाने वाली घटना का मुद्दा उठाया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। उनसे अपील है कि मां दुर्गा पर गोली चलाने वाली इस सरकार को तुरंत बर्खास्त करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e1m1di