नई दिल्ली। तेजस्वी के बाद अब चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार को मुंगेर हिंसा मामले में जनरल डायर बोल दिया है। चिराग पासवान कहना है कि इस घटना के पीछे सीएम ही जिम्मेदार हैं। इस मामले की जांच होना काफी जरूरी है। इससे पहले तेजस्वी यादव की ओर से मुंगेर हिंसा पर सरकार पर निशाना साधते हुए घटना की तुलना जलियावाला बाग कांड से की थी।
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुंगेर में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं, घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हुए। लोगों को समझ नहीं आया कि पुलिस लोगों को अचानक क्यों पीटने लगी, इस घटना में डबल इंजन सरकार की भूमिका है। हम उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mu7yd8