Thursday, October 29, 2020

RIL के नतीजे आने से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की उछाल

नई दिल्ली। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो रिलायंस के नतीजे उम्मीद से बेहतर हो सकते हैं। जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों में मामूली या यूं कहें कि करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर अमरीका और यूरोप में भी कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसका असर भी शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं वो भी तब जब बीते दो दिनों में निवेशकों को करीब दो लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

शेयर बाजार में देखने को मिल रही है तेजी
आज शेयर बाजार में दो दिनों की मायूसी को दूर करते हुए तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200.54 अंकों की बढ़त के साथ 39950.39 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 64.45 अंकों की बढ़त के साथ 11735.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 31.63, बीएसई मिड-कैप 46.86 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 32.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन तीनों में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- रुपए में आई कमजोरी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 173 अंक टूटा

फार्मा और ऑयल सेक्टर में तेजी
आज फार्मा और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 118.69 और तेल और गैस 115.38 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स में भी 115.09 अंकों की बढ़त देखने को ममिल रही है। बीएसई ऑटो 13.53, बैंक एक्सचेंज 32.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 87.46, बीएसई एफएमसीजी 11.29, बीएसई मेटल 27.44, बीएसई पीएसयू 19.43 मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर बैंक निफ्टी 1.80, बीएसई आईटी 11.05 और बीएसई टेक 0.56 मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज कोल इंडिया के शेयरों में 2.44 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि आईओसी के शेयरों में 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी 2.37 फीसदी, अडानी पोट्र्स 2.09 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में 1.99 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर पॉवरग्रिड के शेयर 0.87 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.85 फीसदी, मारुति 0.76, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.70 और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: फिर से सस्ता हुआ सोना, जानिए कितनी हो गई कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37OtziG