Sunday, January 30, 2022

जब इस एक्ट्रेस को चाकू मारने नशे मे धूत होकर दौड़े थे संजय दत्त, फिर सुनिल दत्त ने गुस्से में उठाया ये कदम

बॉलीवुड में बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त का नाम हमेशा विवादों से घिरा रहा है। जब से उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, कभी वह ड्रग्स, कभी खतरनाक हथियारों को छिपाने या कभी अन्य कलाकारों से हुए झगड़े को लेकर विवाद में रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। इसी वजह है कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

अभिनेता संजय दत्त की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही है। संजय दत्त का करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की ज़िंदगी की कई अनसुनी कहानी सामने आई थी। आज हम आपको संजय दत्त से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

padmini.jpg

दरअसल, किस्सा ये है कि संजय दत्त एक बार गुस्से में पद्मिनी कोल्हापुरे के पीछे चाकू लेकर दौड़े थे। तो जानिए आगे क्या हुआ और कैसे शांत हुआ संजय दत्त का गुस्सा? संजय दत्त और मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी को एक साथ पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था। विधाता, बेकरार, कुर्बानी रंग लाएगी और दो दिलों की दास्तां जैसी कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आ चुके हैं। एक बार फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी में संजू बाबा शराब पीकर नशे में पहुंचे थे और फिर वहां जो हुआ वो ज़िंदगी भर का किस्सा बन गया।

आपको बता दें फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी के वक्त संजय दत्त शराब के नशे में धुत होकर इस पार्टी में पहुंचे थे। तब वहां मौजूद गेस्ट फिल्म के हीरो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब संजय दत्त आए तो पार्टी का सारा माहौल ही बदल गया था। ये पार्टी मुंबई के सी रॉक होटल में रखी गई थी। पार्टी में गेस्ट के रूप में सेलेब्स और बाकी लोग भी शामिल थे। संजय जब पहुंचे तब उनके हाथ एक चाकू लग गया और फिर वो हाथों में चाकू लिए एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की तरफ बढ़ने लगे थे।

यह भी पढ़ें- BIGG BOSS 15 WINNER: बिग बॉस 15 की विजेता बनी तेजस्वी प्रकाश

कहते हैं कि इस दौरान पद्मिनी संजू के हाथ में चाकू देखकर बेहद डर गई थीं। वह खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगीं और संजू से दूर भागने लगी। पहले तो सेट पर किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन संजू के हाथ में चाकू देखकर सब पद्मिनी को बचाने दौड़ पड़े। इसके बाद किसी तरह से संजय को लोगों ने काबू में किया गया। इस घटना की खबर जैसे ही संजय दत्त के पिता मशहूर अभिनेता सुनील दत्त को लगी तो वह भी चौंक गए थे। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने बेटे को जर्मनी में इलाज के लिए भेज दिया था। इस घटना के बाद पूरे सेट सहित फिल्म का क्रू भी हैरान था।

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों रीना रॉय से मिलता है शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी का चेहरा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UvtOFTeuW