बॉलीवुज के महानायक कहे जाने वाल अमिताभ बच्चन ने 'जंजीर', 'शोले' और 'दीवार' जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों पर राज किया था, जिनकी कहानी जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने ही लिखी थी। इन दोनों कि जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को और भी कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है। एक से बढ़ कर एक फिल्मों की कहानी लिखने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरस्टारस भी दिए। जिनमें से अमिताभ बच्चन का नाम भी आता है जो रातों-रात सुपरस्टार बन गए। मगर एक बार अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया था कि सलीम और जावेद उनसे नाराज हो गए थे।
सलीम खान और जावेद अख्तर 'शोले', 'त्रिशूल' और 'यादों की बारात' जैसी हिट फिल्मों की कहानी लिखने के बाद 1981 में अलग हो गए। जोड़ी टूटने के बाद सलीम कुछ समय के लिए लंदन चले गए और जावेद ने एकल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे मीडिया ने भी दोनों के बारे में बात करना बंद कर दिया था। मगर साल 2015 में आई एक किताब 'रिटन बाय सलीम जावेद : द स्टोरी ऑफ हिंदी सिनेमास ग्रेटेस्ट स्क्रीनराइटर' जिसे दीपताकीर्ति चौधरी ने लिखा है, से एक कोट उठाया गया, जिसमें सलीम खान ने जावेद और अपनी जोड़ी का जिक्र किया था। इस कोट को अनीता द्वारा एक इंटरव्यू से लिया गया था।
किताब के अनुसार, फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की स्क्रिप्ट लेकर सलीम-जावेद अमिताभ बच्चन के पास गए थे, क्योंकि दोनों को लगता था कि अमिताभ बच्चन की आवाज मिस्टर इंडिया के रोल के लिए सबसे सही रहेगी। मगर उन्हें फिल्म का आइडिया पसंद नहीं आया था, कि इसमें हीरो को ज्यादातर अदृश्य रहना था। बिग बी ने इस फिल्म के लिए 'ना' कर दी। अभिनेता बच्चन का मानना था कि उनके प्रशंसक केवल उनकी आवाज सुनने के लिए थिएटर्स में नहीं आते हैं, बल्कि वे उनका प्रदर्शन देखने के लिए फिल्म की टिकट खरीदते हैं।
यह भी पढ़े - जरीन खान ने सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'बंदर बनकर नहीं रह सकती'
अमिताभ के इंकार ने सलीम-जावेद को काफी दुख पहुंचाया। अपमान और अस्वीकृति के बाद जावेद अख्तर ने कसम खा ली थी कि वे और उनके साथी सलीम कभी भी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि सलीम खान अपने इस विचार के बारे में पूरी तरह से सहमत नहीं थे। कई लोगों का मानना है कि इस पूरे प्रकरण ने ही उनके अलगाव में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि सच क्या है यह अभी तक किसी को पता नहीं है।
तो वहीं एक अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्हें फिल्म 'शोले' उन्हें उनके दोस्त धर्मेंद्र की वजह से मिली। बिग बी की ये बात सुनकर वहां मौजूद सलीम खान और जावेद अख्तर काफी हैरान हो गए। एक इंटरव्यू में सलाम खान ने कहा की अमिताभ की इस बात ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है।
यह भी पढ़े - इस फिल्म की हुई हैं अंतरिक्ष में शूटिंग, 40 मिनट के सीन को शूट कर 12 दिन बाद धरती पर लौटे थे फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rANV79