इजरायल में हुए ‘मिस यूनिवर्स’ कॉम्पिटिशन को जीतकर भारत की हरनाज संधू ने इतिहास रच दिया। आप ये जान के हैरान हो जाएंगे कि वो भारत की तीसरी महिला हैं। जिन्होंने यह ख़िताब जीता हैं। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया था। वहीं जमैका की टोनी-एन सिंह इस वक्त की मिस वर्ल्ड हैं। दोनों ही कॉम्पिटिशन वैसे तो दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं का मूल्यांकन करते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग इन प्रतियोगिताओं के बीच के अंतर को जानते हैं।
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स मेरे अंतर जाने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि यह दोनों होता क्या हैं? कई लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों के बारे में पता ही नहीं होता। मिस वर्ल्ड की बात करें तो मिस वर्ल्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी भी कहा जाता हैं। जो हर साल महिलाओं के लिए किया जाता है इस कॉम्पिटिशन में कई अलग अलग देशों की महिलाएँ प्रतिभागी बनके आती हैं। इसके बाद उनके चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ हुमर और प्रतिभाओं को जज किया जाता है। इसके बाद जूरी मेंबर्स मिलकर विश्व की एक सबसे सुदंर लड़की का चुनाव करते हैं। मिस वर्ल्ड का कॉम्पिटिशन इतना आसान नहीं होता।
भारत में भी जीता मिस वर्ल्ड का ख़िताब
भारत की ये ब्यूटी क्वीन्स मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं। रीता फारिया, ऐश्वर्या रॉय, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा, मानुषी छिल्लर। वहीं, भारत की अब तक की मिस यूनिवर्स- सुष्मिता सेन, लारा दत्त, हरनाज संधु ने 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनीवर्स 2021 का खिताब जीता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B8hvACDwk