बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेहद कम समय में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज करना शुरु कर दिया हैं। आज अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हिंदी सिनेमा जगत में उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हर एक अभिनेत्री काम करना चाहती हैं। ऐसे मे आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी हिंदू परिबार में हुआ था।सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 18 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। दरअसल शुरुआत में सिद्धार्थ ने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग करना शुरू की थी और काफी लंबे टाइम तक बतौर मॉडल काम किया। उन्होंने 2010 की फिल्म माइ नेम इज़ ख़ान में करण जौहर के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। उन्होंने जौहर के टीन ड्रामा स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में एक प्रमुख भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी। जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
' स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से अभिनय की शुरुआत करने के बाद भी मल्होत्रा का कहना है कि चीजें आसान नहीं थीं। लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होने कड़ी महनत के बाद एक से बड़कर एक फिल्में कि और अपने आप को शाबित कर दिया। हाल ही में फिल्म शेरशाह हिट होने के बाद वह साल 2022 में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। इस साल उनकी बैक टू बैक तीन फिल्में 'मिशन मजनू', 'थैंक गॉड' और 'योद्धा' रिलीज होगी।यह देखना दिलचस्प होगा। योद्धा में वह फिर से एक कमांडो के अवतार में नजर आने वाले हैं, जो विमान में बैठे यात्रियों की जान बचाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Kiq3Os