Friday, April 22, 2022

1066 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे सबसे बड़े इंडियन स्टार हैं अक्षय कुमार, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

विराट कोहली और रणवीर सिंह के बाद अक्षय भारत के तीसरे सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी हैं। फिल्मों से मोटी कमाई के बाद अक्षय कुमार एड, प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। अक्षय के कई बड़ी कंपनी के लिए एड करते हैं। अक्षय एक एड करने के लिए करोड़ो रुपये फीस भी ले लेते हैं। एड से अक्षय कुमार की काफी ज्यादा कमाई होती हैं।

बता दे कि अक्षय कुमार के पास रसना, हार्पिक, पॉलिसी बाजार, डॉलर क्लब जैसी कई बड़ी कंपनी के कई बड़े एड हैं।जिससे उनकी करोड़ो की कमाई होती हैं। आइए जानते हैं कैसी है एक्टर की ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ। अक्षय कुमार हर साल सबसे ज्यादा फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं। वह हर एक फिल्म को करने से पहले यह देख लेते हैं कि उस फिल्म को बनने में कितना समय लग रहा हैं। वह ऐसी फिल्म कभी साइन नहीं करते हैं जिसे बनने में 1 साल से ज्यादा का समय लग जाता हो।

अक्षय कुमार वर्ल्ड कबड्डी लीग की टीम खालसा वॉरियर के मालिक हैं जिसे मिस्टर बैंकर ऑफ बॉलीवुड सिनेमा के नाम से भी जाना जाता है। करीब 100 फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय कुमार 273 मिलियन डॉलर यानी करीब 2050 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

यह भी पढ़ें- दोस्त की इस हरकत से टूटा पूनम पांडे का दिल, देखें यह वीडियों



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QZiozcp