Monday, April 18, 2022

भारत के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, होम,ऑटो,पर्सनल लोन किया महंगा

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट्स) बढ़ाते हुए ग्राहकों को झटका दिया है। SBI ने MCLR में 10 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी को बैंक ने 15 अप्रैल 2022 से लागू भी कर दिया है। इसके बाद से अब ग्राहकों के होम,ऑटो,पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे।

एसबीआई (SBI ) वेबसाइट के मुताबिक ओवर नाइट में 6.65% से बढ़कर 6.75% MCLR कर दिया गया है। इसी तरह एक महीने और तीन महीने में भी 6.65% से बढ़कर 6.75% कर दिया गया है। 6 महीने की अवधि के लिए MCLR को 6.95% से बढ़ाकर 7.05% कर दिया गया है। वहीं एक साल की अवधि के लिए 7.00% से बढ़ाकर 7.10%, दो साल के लिए 7.20% से बढ़ाकर 7.30% और तीन साल के लिए 7.30% से बढ़ाकर 7.40% कर दिया गया है।
यह भी पढ़े - SBI होम लोन: अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर लोन दे रहा बैंक

india-s-largest-bank-sbi-made-home-auto-personal-loans-expensive_1.jpg
IMAGE CREDIT: Sbi Website


बैंक ऑफ बड़ौदा भी बढ़ा चुका है MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 12 अप्रैल 2022 से MCLR में 5 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर चुका है। जिससे बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहको को भी होम,ऑटो,पर्सनल लोन लेगा महंगा हो गया है।

यह भी पढ़े - बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, MCLR बढ़ाया, कल से महंगे होंगे लोन

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6zjN9Ot