Sunday, April 17, 2022

SBI होम लोन: अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर लोन दे रहा बैंक

अगर आपको कम ब्याज पर होम लोन चाहिए तो यह आपके अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्रेडिट स्कोर-लिंक्ड होम लोन ब्याज दर शुरू की है। इसमें आप कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा उतने ही कम ब्याज पर आप SBI के साथ होम लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को सभी प्रकार के लोन व क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मिल जाता है।

होम लोन के जरिए आप घर खरीदते समय एक बार में घर का पेमेंट कर सकते हैं। वहीं होम लोन का पेमेंट आप अपने हिसाब से किस्त के द्वारा कर सकते हैं।

 


जानिए किस क्रेडिट स्कोर वालों को कितने में मिलेगा SBI होम लोन

- 800 क्रेडिट स्कोर से कम या उसके बराबर: एसबीआई इस क्रेडिट स्कोर पर सबसे कम 6.65% ब्याज पर लोन दे रहा है जो 7.05% तक जा सकता है।
- 750-799 क्रेडिट स्कोर: इस क्रेडिट स्कोर वालों को बैंक 6.75% से लेकर अधिकतम 7.15% ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
- 700-749 क्रेडिट स्कोर: इस क्रेडिट स्कोर वालों को बैंक 6.85% से लेकर अधिकतम 7.25% ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
- 650-699 क्रेडिट स्कोर: इस स्कोर वालों को बैंक 6.95% से लेकर अधिकतम 7.35% ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
- 550-649 क्रेडिट स्कोर: इस स्कोर वालों को बैंक 7.15% से लेकर अधिकतम 7.35% ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
- कोई क्रेडिट स्कोर नहीं: इस स्थिति में एसबीआई में नियमित होम लोन की दर 6.85% होगी जो अधिकतम 7.25% जा सकती है।

ये सभी होम लोन की ब्याज दर नियमित होम लोन पर दी जा रही हैं। इसके साथ ही यह ब्याज दरें अस्थायी हैं जो रेपो दर से जुड़ी हुई हैं।


क्या होता है क्रेडिट स्कोर

भारत में क्रेडिट स्कोर क्रेडिट चार संस्थाएं जारी करती हैं जिनके नाम इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL), इक्विफैक्स (EQUIFAX), हाई मार्क (HIGHMARK), एक्सपेरियन(EXPERIAN) है। आपके द्वारा जब लोन, क्रेडिट कार्ड लिया जाता है व उसका पेमेंट किया जाता है तो इसकी जानकारी इन संस्थाओं के पास जाती है। अगर आप पेमेंट नहीं करते या लेट करते हैं तो उसकी जानकारी भी इनके पास जाती है। इसके आधार पर ये 300 से 900 के बीच क्रेडिट स्कोर जारी करती हैं। क्रेडिट स्कोर के द्वारा लोगों की फाइनेंशियल क्रेडिट चेक होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LUmSoWr