Wednesday, April 27, 2022

Twitter के बाद Elon Musk खरीदेंगे Coca Cola, ट्वीट कर दी जानकारी

ट्वीटर खरीदने के बाद टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए सनसनी फैला दी है। मस्क ने ताजा ट्वीट के जरिए बताया है कि ट्वीटर के बाद वो किस कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के बाद देखने वाली बात यह होगी कि मस्क मजाक कर रहे हैं या यह वास्तविकता है? दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola और मैकडॉनलड्स खरीदने की बात कही है। ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

 

ट्वीटर खरीदकर दुनियाभर को अपनी ओर आकर्षित करने वाले एलन मस्क ने गुरुवार को लगातार ट्वीट कर एक बार फिर खलबली मचा दी है। लगता है ट्वीटर खरीदने के बाद एलन मस्क की नजर कई और कंपनियों पर बनी हुई है। उनके ट्वीट तो यही इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - ट्विटर की चिड़िया अब एलन मस्क के पिंजरे में, लगातार बढ़ रहा बिजनेस साम्राज्य

 
 

मैकडॉनल्ड खरीदने का संकेत
एलन मस्क ने इसके बाद मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया। मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं' हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।

ट्विटर 44 बिलियन डॉलर में खरीदा
बता दें कि Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3368 अरब रुपए) खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Elon Musk को अपनी Future Factory में न्यौता नहीं देना चाहते Ola के CEO, कारण जानकर आप बन जाएंगे भाविश अग्रवाल के फैन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CqiST4A