Aadhaar Card Update: आज भारतीय लोगों के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। मौजूदा समय में आधार के बिना कोई भी काम नही किया जा सकता। सरकारी से लेकर प्राइवेट तक हर जरूरी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के स्कूल दाखिला, बैंक मे खाता खुलवाना, गाड़ी और घर खरीदना या बेचना सहित सरकारी राशन की दुकान में भी बिना आधार के काम नहीं हो सकता। अगर आपके आधार में कुछ गड़बड़ी है तो आपको कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है। हो सकता है इसकी वजह से आपको काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में सभी प्रकार की दिक्कतों से बचने के लिए अपने आधार को सही अपडेट रखना चाहिए। अगर आपके आधार जन्मतिथि में गलती है तो आप घर बैठे इसे ठीक कर सकते है।
पहले से आया हुआ नियम
आधार जारी ने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने जन्म तिथि बदलने की प्रक्रिया को को पहले से आसान बना दिया है। अगर आपके आधार में जन्म तिथि गलत है तो अब अपने घर बैठकर भी ठीक कर सकते है। आइए आपको बताते हैं आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदलने का सबसे आसान तरीका।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें अपडेट
घर बैठे डेट ऑफ बर्थ (DOB) करें अपडेट
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं।
— हामपेज पर 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
— अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।
— सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता
— रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपको Date of birth का विकल्प चुनना होगा।
— अब अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंटस की कॉपी को स्कैन पर उसे अपलोड कर दें।
— डॉक्यूमेंट अपलोड कर दी गई जानकारी को सबमिट कर दें।
— अब आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदल जाएगी इसके बाद आप अपने अपडेटेड आधार का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NMRZFqy