एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) 80 से लेकर 90 दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहा करते थे. उन्होंने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया और साथ ही कई बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया. ऐसे में उनका नाम उस दौर के कई नाम लोगों के साथ जुड़ा. एक समय था जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती थीं.
अमृता सिंह और सैफ अली खान ने समाज की परवाह किए बीना एक दूसरे का हाथ थामा था, लेकिन खबरों की माने तो सैफ से पहले भी अमृता सिंह की लाइफ में कोई था, जिसको वो अपनी जान से ज्यादा प्यार किया करती थीं और नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री (Cricketer Ravi Shastri) का है. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार किया करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी से पहले रवि शास्त्री की एक शर्त ने दोनों का रिश्ता ही ख़त्म कर दिया.
यह भी पढ़ें: फिल्मी दुनिया से दूर पिता के फार्म पर खेती करती नजर आईं Parineeti Chopra, क्या है आगे का प्लान?
बताया जाता है कि रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के सामने जो शर्त रखी थी वो ये थी कि शादी के बाद अमृता सिंह फिल्मों में काम नहीं करेंगी और अमृता को ये शर्त मंजूर नहीं थी, जिसके चलते दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. रवि शास्त्री से ब्रेकअप होने के बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की भी एंट्री हुई थी. खबरों की माने तो फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.
बता दें कि ये दोनों भी एक दूसरे के प्यार में पागल थे और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अमृता सिंह की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. दरअसल, विनोद खन्ना उम्र में अमृता सिंह से काफी बड़े थे और ऊपर से वे पहले से शादीशुदा थे. ऐसे में ये रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा और अमृता और विनोद खन्ना के रास्ते भी जुदा हो गए थे. इसके बाद अमृता की शादी सैफ अली खान के साथ साल 1991 में हुई थी और शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UYSZAl