भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है। लेकिन सोचिए क्या होगा जब दो सगे भाई बहन आपस में रोमांस करने लग जाए? यकीनन ये बात किसी को हजम नहीं होगी। इसे लेकर हंगामा भी खड़ा हो जाएगा। अब ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के दो सुपरस्टार और सगे भाई बहन मीनू मुमताज (Minoo Mumtaz) और महमूद (Mahmood) के साथ हुआ था। दोनों भाई बहन को एक खास सिचूऐशन के चलते एक दूसरे से ही रोमांस करना पड़ गया था। ये चीज कुछ दर्शकों को चुभ गई थी और इसे लेकर बहुत हंगामा भी हुआ था। लेकिन सवाल ये उठता है कि दोनों की ऐसी क्या मजबूरी थी जो वे एक दूसरे से रोमांस करने लगे? चलिए जानते हैं।
मीनू मुमताज ने 1950 और 1960 के दशक की कई हिंदी फिल्मों में मुख्य रूप से एक नर्तकी और अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी। 26 अप्रैल 1942 को जन्मी मीनू मुमताज का आज 80वां जन्मदिवस है।
पहले ट्यूमर फिर कैंसर की वजह से हुआ निधन
वहीं, अगर मीनू मुमताज के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 12 जून 1963 को एक फिल्म निर्देशक एस अली अकबर से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई थी। जांच में पता चला कि उन्हें ट्यूमर है लेकिन उनका ऑपरेशन हुआ तो वो ठीक हो गई थीं। इसके बाद वो कनाडा में रहने लगी थीं लेकिन 23 अक्तूबर, 2021 की सुबह को वो हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गईं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मीनू मुमताज को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके अलावा उन्हें एक इंफेक्शन भी हो गया था, जिसके बाद उनकी सेहत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही थी।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन 3 चीजों को पसंद नहीं करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बदलना चाहते है बॉलीवुड का नाम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ItMpQBr