Tuesday, April 19, 2022

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें अपडेट

Aadhaar Card Mobile Number Update: मौजूदा समय में आधार कार्ड सभी के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज हो गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता। सरकारी हो या प्राइवेट हर काम के लिए आधार कार्ड चाहिए। हर छोटे-बड़े काम के साथ यह एक आईडी के तौर पर सभी जगह उपयोग किया जाता है। आधार में आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक सहित कई निजी जानकारियां मौजूद होती हैं। आधार में गलत मोबाइल नंबर होने या मोबाइल नंबर बदल जाने के कारण काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। अब घर बैठे आसानी से अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।

आधार को अपडेट रखना जरूरी
आधार कार्ड बनवाते समय कई बार कुछ गलतियां रहती है। कुछ लोग अपने मोबाइल नंबर नहीं जुड़वा पाते है, तो कुछ गलत नंबर दे देते है। या किसी के मोबाइल नंबर बदल गया है। ऐसे में आपको आधार से ओटीपी नहीं आता है, जिसके कारण कई जरूरी काम अटक जाते है। लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जुझना पड़ता है। हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता



ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
— होमपेज पर फोन नंबर अपडेट करने का विकल्प पर क्लिक करें।
— अब वह नंबर ऐड करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
— इसके बाद सिक्योरिटी कोड यानि कैप्चा को दर्ज करें।
— अब ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार, जानिए कैसे करें ऑर्डर



— रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें और प्रोसीड करें।
— अब एक मेनू नजर आएगा, जो ऑनलाइन आधार सर्विसेस नोट करता है।
— अब आपको नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर समेत कई अन्य विकल्प नजर आएंगे।
— इनमें से मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें और मांगी गई सभी डिटेल्स भरें।
— इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और एक ओटीपी आए उसे वेरिफाई करें और सेव एंड प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qfAGR6W