Tuesday, April 19, 2022

जब महेश भट्ट ने बेटी पूजा को गोद में बिठाकर किया था लिप-लॉक, कहा था- 'शादी भी कर लेता'

बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपनी हॉरर और बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें 'मर्डर', 'जिस्म', 'जुर्म', 'राज़', 'मिसगाइडेड', 'वो लम्हे', 'चाहत' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। यहां तक कि, महेश भट्ट अक्सर अपनी बोल्ड फिल्मों को लेकर विवादों से भी घिरे रहते हैं। यही नहीं, प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। अगर महेश भट्ट की शादी की बात करें, तो उन्होंने पहली शादी अपनी लेडीलव किरण भट्ट से की थी।

जिन्हें शादी के पहले लॉरेन ब्राइट के नाम से जाना जाता था। शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट। रिपोर्ट की मानें तो, शादी के तुरंत बाद महेश का परवीन बाबी के साथ अफेयर चालू हो गया था, जो 80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। इसका परिणाम यह हुआ कि, महेश के सुखी वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मचने लगी थी। इसके बाद महेश और किरण ने अपने रास्ते अलग कर लिए। बाद में फिल्म निर्माता ने एक्ट्रेस सोनी राजदान से शादी कर ली थी।

बता दें कि महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया था। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए। बता दें कि पूजा भट्ट का पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है। उनके दादा जी नानाभाई भट्ट उनके चाचा मुकेश भट्ट के साथ विशेष फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। विशेष फिल्म्स भट्ट परिवार का ही प्रोडक्शन हाउस है। आलिया के अलावा पूजा की एक और स्टेप सिस्टर हैं, शाहीन भट्ट। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम राहुल भट्ट है। पूजा के कजिन इमरान हाशमी, विक्रम भट्ट और मोहित सूरी भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें- कलेक्टर का बेटा जो बन गया सुपर स्टार, अब सलमान खान तक करते हैं कॉपी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FmLeasy