Friday, June 24, 2022

60 साल के हुए गौतम अदाणी, 60 हजार करोड़ रुपए किए दान, बताया कहां खर्च होंगे ये पैसे, पत्नी प्रीति ने पुराने दिनों को किया याद

Gautam Adani एशिया के सबसे अमीर अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी का आज 60 वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी पत्नी प्रीति अदाणी ने पुराने दिनों को याद किया और एक भावनात्मक नोट लिखते हुए जन्मदिन की बधाई दी। प्रीति अदाणी ने अपने पति गौतम अदाणी की पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 36 साल से अधिक समय पहले, मैंने अपना करियर अलग रखा और गौतम अडानी के साथ एक नई यात्रा शुरू की। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो उनके लिए सम्मान और गर्व दिखता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मैं उनके जन्मदिन पर अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी सपनों को साकार करने के लिए प्रार्थना करती हूं।

जहां गौतम अडानी का 60वां जन्मदिन है वहीं उनके पिता शांतिलाल अदाणी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर गौतम अदाणी ने कई सामाजिक कार्यों के लिए 60 हजार करोड़ रुपए दान किए।

 


सबसे ज्यादा दान देने के लिस्ट में शामिल हुए गौतम अडानी

60 हजार करोड़ रुपए के बडे़ दान के बाद गौतम अडानी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट के रैंक में शामिल हो गए हैं। मार्क जुकरबर्ग और वॉरेन बफेट अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान कर चुके हैं। वहीं गौतम अडानी भी इस दान के बाद इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/M5NhmbF