रेलवे में यात्रा करना आरामदायक होता है। इसमें आम आदमी से लेकर अमीर आदमी तक सफर करता है। देश के लगभग सभी जगह रेलवे से जुड़े हुए हैं। वहीं दूर की यात्रा के लिए रेल यातायात काफी सस्ता भी है। पहले रेलवे से टिकट खरीदना बेहद मुश्किल होता था। अब असानी से टिकट बुक कर कंफर्म टिकट ले सकते है। IRCTC अकाउंट के जरिए कोई भी बड़ी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपका IRCTC का अकाउंट आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक चाहिए। वरना को आपको कई प्रकार की परेशानियों के साथ काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
कई सुविधाएं से रह सकते है वंचित
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को एक महीने में कई सारी टिकट बुक करनी पड़ती है। ऐसे में मामले में लोगों को समस्या से जुझना पड़ सकता है। रेल टिकट ऑनलाइन बुक (Rail Ticket Online Booking) करना काफी आसान है। IRCTC अकाउंट के जरिए रेलवे की टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। यदि आपका IRCTC का अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो आप कई सुविधाओं से वंचित रह सकते है। इसके अलावा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- TATA ने Air India कर्मचारियों को दी एक और सौगात, रिटायरमेंट के बाद दोबारा नौकरी की पेशकश
एक महीने में कर सकते है 24 टिकट बुक
यदि आपका IRCTC अकाउंट आपके आधार कार्ड लिंक है तो आपको कई फायदे मिलते हैं। आधार से IRCTC अकाउंट से जुड़ा होने पर यूजर एक महीने में कई टिकट बुक कर सकता है। अगर आधार लिंक नहीं है तो यात्री कम टिकट ही बुक कर पाएंगे। IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक होने पर एक महीने के अंदर आप 24 टिकट बुक कर सकता है। वहीं आधार लिंक नहीं है तो इस दौरान सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकते है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan KYC: पीएम किसान ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ी, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट
ऐसे करें आधार कार्ड को IRCTC अकाउंट से लिंक
— सबसे पहले माई प्रोफाइल में जाकर आधार केवाईसी ऑप्शन पर आधार वैरिफाई करें।
— इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर यूजर का आधार वैरिफाई किया जाएगा।
— ओटीपी के सब्मिशन के बाद यूजर का आधार कार्ड वैरिफाई होगा।
— अब आपका आधार कार्ड आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IyATnS2