कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके जेहन में हमेशा रहती हैं। उनमें से एक है 'इश्क विश्क'। ये फिल्म युवाओं को खूब पसंद आई थी। फिल्म में लव ट्राई एंगल था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। इसी फिल्म से एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी ने फिल्मी दुनिया में कदम रख था। एक्ट्रेस के चुलबुले अंदाज को काफी पसंद किया गया था, लेकिन अचानक एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली।
शहनाज ट्रेजरी ने साल 2003 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो शाहिद कपूर और अमृता राव संग 'इश्क विश्क' मूवी में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चौकाने वाला खुलसा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम की बीमारी है। इसे फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं।
शहनाज ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया डायग्नोस किया गया है, इस बीमारी की जानकारी उन्हें भी अभी ही मिली है। शहनाज ने कहा कि - 'मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं। मुझे सिर्फ आवाजें पहचान में आती थी।'
एक दूसरी स्टोरी अपडेट में शहनाज ने लिखा कि- 'हां ये मैं हूं, मुझे एक मिनट लग जाते हैं समझने में कि सामने कौन है। कभी-कभी ये कोई क्लोज फ्रेंड भी होते हैं, जिन्हें मैंने कुछ समय से देखा नहीं होता है।'
शहनाज ने आगे कहा कि 'मुझे पहचानने में दिक्कत होती है। मैं पहचान नहीं बता सकती अगर मेरे सामने दो एक जैसे कद-काठी के शख्स खड़े हों। अगर उनकी आंखे, बाल या बॉडी टाइप सेम हो, तो मुझे समझने में वक्त लगता है।' शहनाज ने कहा 'मुझे लगता था मैं बेवकुफ हूं, लेकिन नहीं मैं बीमार हूं। मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं क्यों लोगों को पहचान नहीं पाती हूं, अब जाकर पता चला है कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है।'
शहनाज ने लोगों से अपील की कि 'प्लीज, मुझे समझे, मैं अनजान नहीं बनती थी, ये सब एक कारण से था। मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि क्यों मैं लोगों की पहचान को मिक्स कर देती हूं। बाहरी ही नहीं करीबियों के साथ भी मुझसे कई बार ऐसा हो चुका है। ये एक असली दिमागी तकलीफ है। कृप्या दयालु रहें और और समझें।'
शहनाज के फिल्मी करियर की बात करें तो इश्क विश्क से डेब्यू करने के बाद उन्हें उमर, आगे से राइट, रेडियो, लव का दि एंड और डेली बेली जैसी फिल्मों में देखा गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wzuonU3