Wednesday, June 15, 2022

Akshay Kumar नहीं Sunny Deol के लिए लिखी थी 'सम्राट पृथ्‍वीराज'? डायरेक्‍टर ने बताया इसलिए फ्लॉप हुई फिल्म

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्‍वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून को रिलीज हुई थी, जिसके बाद ये बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ बताया जाता है, लेकिन फिल्म ने 12 दिनों में केवल 63.50 करोड़ रुपये ही कमाए. वहीं फिल्म के प्रमोशन और बाकी चीजों को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह से मात खाएगी. अंदाजे के मुताबिक फिल्म ने 75 करोड़ रुपये तक के आंकड़े को भी छूया. इस फिल्म की कहानी इतिहास पर आधारित है.

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने बॉलिवुड में डेब्यू किया. वहीं फिल्म में कई बड़े दिग्गज कलाकार सोनू सूद, संजय दत्त, मानव विज और आशुतोष राणा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इस साल की अक्षय की ये तीसरी फिल्म है जो फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म की कहानी भारत के आख‍िरी हिंदू राजा सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है, जिसको फिल्म डायरेक्‍टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी द्वारा निर्देशित किया गया था. वहीं इस फिल्म के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक लंबे समय बाद इस पर बात की.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan के बेटे Azad को मिला Harry Potter का खिताब, यूजर्स बोले - 'जादू की छड़ी कहां है?'


चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी आगे कहते हैं कि 'इत‍िहास इस तरह से काम नहीं करता. इतिहासकारों को अपनी बहस सिनेमाघर के बाहर करनी चाहिए। उनहें पहले फिल्‍म देखनी चाहिए। इसे धर्म और राजनीति से परे रखना चाहिए। यह फिल्‍म सिर्फ पृथ्‍वीराज के पराक्रम के बारे में नहीं है'. साथ ही इस फिल्‍म के रिव्‍यूज और रिएक्‍शन के बारे में बात करते हुए चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी ने कहा कि 'दर्शकों के मूड और उनकी परेशानी को समझने में वे नाकाम रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है, हमने इतिहास के तथ्‍यों से कोई छेड़छाड़ नहीं की. हम अपनी इस जिम्‍मेदारी को बखूबी समझते हैं'.

यह भी पढ़ें: शादी के अगले दिन पति के सामने Britney Spears ने खुलेआम किया Madonna संग लिपलॉक, यूजर्स बोले - 'तीसरा तलाक भी पक्का'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wJOclQ4