Thursday, June 30, 2022

LPG Cylinder Price 1 July: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से जयपुर में 191.50 रुपये कम हो गए दाम

LPG Price 1 July 2022: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर जयपुर में 191.50 पैसे और दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।

नए दाम अब इस प्रकार

जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 2046 रुपए 50 पैसे हो गए हैं और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब भी 1006 रुपए 50 पैसे ही बने हुए हैं।

बता दें जून में इंडेन का कामर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

शहरवार 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)

दिल्ली 1,003
मुंबई 1,003
कोलकाता 1,029
चेन्नई 1,019
लखनऊ 1,041
जयपुर 1,007
पटना 1,093
इंदौर 1,031
अहमदाबाद 1,010
पुणे 1,006
गोरखपुर 1012
भोपाल 1009
आगरा 1016
रांची 1061
स्रोत: IOC

एक साल में 168.50 रुपये महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर


जयपुर में पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1006 रुपये पर पहुंच गया है। इसके पहले 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार करीब 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aDldpVP