Sunday, July 31, 2022

एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद द्वारा लगाए गए आरोपों पर Paras Kalnawat ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दिक्कत है तो आगे...'

कुछ समय पहले उर्फी ने बताया था कि उनके ब्रेकअप की वजह पारस का पॉजेसिव होना था। उर्फी ने ये भी कहा कि पहले उनको अनुपमा शो में लिया जाना था, लेकिन फिर पारस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब इसपर एक्टर ने रिएक्शन दिया है।

पारस ने एक इंटरव्यू के दौरान जवाब देते हुए कहा कि मेरे बारे में कोई बुरा बोलकर खुश है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बारे में बात करने के लिए मुझमें गुस्सा होना चाहिए, लेकिन मेरे अंदर किसी के लिए कोई बुरी भावना नहीं है। अगर मुझे किसी के दिक्कत है, तो मैं आगे आकर उससे इस बारे में बात करूंगा, बजाय उस इंसान के बारे में कुछ भी बोलने के।

paras kalnawat urfi javed

पिछले साल नवंबर में उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पारस कलनावत ने 'अनुपमा' के मेकर्स को उन्हें शो में कास्ट नहीं करने के लिए कहा था। उर्फी ने कहा था, "हम शो में साथ काम करने वाले थे। मेरे ख्याल से 'अनुपमा' में ही। उसने शो के क्रिएटिव डायरेक्टर और सभी लोगों से रिक्वेस्ट की कि मुझे शो में कास्ट ना करें। जब भी मेरे शो में एंटर होने के थोड़े-बहुत चांस होते, वह टीम से मुझे कास्ट ना करने की गुजारिश कर देता।"

उर्फी और पारस ने सीरियल 'मेरी दुर्गा' में साथ काम किया है। दोनों का अफेयर इस सीरियल के सेट पर 2017 में शुरू हुआ था और 2018 में उनका ब्रेकअप भी हो गया था। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक्स की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मिनटों में उनके कटे पिटे कपड़ वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार इन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vwQMB2e

Salman Khan करेंगे खुद की प्रोटेक्शन? एक्टर के पास होगी खुद की 'गन'

बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं कुछ समय पहले उनके पिता को एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उनको कहा गया था कि 'उनकी हालत भी मूसेवाला जैसा ही होगा'. इस धमकी के बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से 'गन' रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद उनके इस एप्लिकेशन को स्वीकार करते हुए उनको लायसेंस (Gun License) जारी कर दिया गया है.

सलमान खान के पास अब खुद की सुरक्षा के लिए हथियार रख सकेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक, सलमान की टीम की ओर से मुंबई कमिश्नर ऑफिस से आर्म लाइसेंस को भी कलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि, धमकी मिलने के बाद सलमान खान और उनके पिता की सुरक्षा का बढ़ा दिया गया था.

इतना ही नहीं सलमान खान भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सजक नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, जो एक्सेप्ट कर लिया गया है. सलमान खान ने पिछले महीने 22 जुलाई को अपने पास अपनी खुद की गन रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदिन दिया था.

यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड में बैन हो गई थीं Mumtaz, बात तक नहीं किया करती थी बाकी एक्ट्रेसेस; Shammi Kapoor करना चाहते थे शादी


इसके अलावा बताया जा रहा है कि उन्होंने गन के साथ-साथ सलमान अब बुलेट प्रूफ कार में चलेंगे. सलमान खान और उनके पति सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के बाद दोनों की सुरक्षा में कोई चुक न हो इसके लिए काफी ध्यान रखा गया था, जिसके बाद अब सलमान खान को खुद की गन मिल चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

बात दें कि 29 मई को ग्लोबर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosewala) की दिन दहाडे़ गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था, जिसने कथित तौर पर खुलासा किया था कि 'वो साल 2018 से ही एक्टर को जान से मारने की साजिश रच रहा है'. फिलहाल, वो पुलिस की हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें: जब Salman Khan ने Kiara Advani से कहा था 'बदल दो अपना नाम'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l7OHsIf

PPS सिस्टम लागू, आज से आपका बैंक चेक क्लियर करने से कर सकता है मना

अगर आप चेक के माध्यम से पैसे लेते या देते हैं तो यह आपके काम की खबर है। आज यानी 1 अगस्त 2022 से कई बैंकों ने 5 लाख या उससे अधिक वाले अमांउट के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू कर दिया है। ऐसे में अगर आप पॉजिटिव पे सिस्टम से जुड़े नियमों का पालन करते हुए चेक जारी नहीं करते हैं तो बैंक आपका चेक क्लियर करने से मना कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी 1 जनवरी 2021 से बैंको को सभी प्रकार के चेक पेमेंट के लिए PPS सिस्टम लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बैंकों ने इसे अभी तक लागू नहीं किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस का पालन करते हुए आज से बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई अन्य बैंकों ने चेक से पेमेंट करने के नियमों में बदलाव कर दिया है। हालांकि अभी पॉजिटिव पे सिस्टम 5 लाख या उससे अधिक के अमाउंट वाले चेक में लागू किया है। पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए RBI चेक के माध्यम से लोगों के साथ होने वाली धोखधड़ी को रोकना चाहता है।


पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) क्या होता है?
पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें चेक जारी करने वाले को SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के माध्यम से चेक लेने वाले की जानकारी देनी है, जिसमें चेक का अमाउंट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, चेक नंबर सहित अन्य जानकारी देनी होती है। अगर चेक जारी करने वाला ग्राहक बैंक को ये जानकारी नहीं देगा तो बैंक चेक क्लियर करने से मना कर सकते हैं।


बैंक ऑफ बड़ौदा ने जून में ही जारी किया था दिशानिर्देश

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5 लाख या उससे अधिक के अमाउंट में पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू करने के लिए जून में ही दिशानिर्देश जारी कर दिया था। बैंक ने इस दिशानिर्देश में कहा कि अगर कोई भी ग्राहक 1 अगस्त 2022 के बाद से PPS पुष्टि के बिना चेक जारी करेंगे तो चेक क्लियर से मना करते हुए चेक वापस कर दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wGQpJOf

LPG Cylinder Price : एलपीजी सिलेंडर के दाम में गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता

LPG cylinder price cheaper : आसमान छूती महंगाई के बीच अच्छी खबर आई है। अगस्त महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। कीमतों में राहत देने का सीधा फायदा उन लोगों को मिल सकता है जो बाहर होटल में खाना खाते हैं। इसके अलावा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट रेहड़ी पटरी पर फूड स्टाल लगाने वाले और ढाबा चलाने जैसे काम में लगे लोगों को बड़ी राहत मिली है। आज गैस सिलेंडर 36 रुपए सस्ता हुआ है। यह कीमतें दिल्ली, मुंबई से लेकर चेन्नई और देश के दूसरे सभी शहरों में लागू हुई है। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

36 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर
आज से देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपए की जगह अब 1976.50 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपए में मिलता था। यहां पर आज से 2095.50 रुपए में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 रुपए हो गए है। चेन्नई में 2141 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं सावित्री जिंदल जो बिना कभी कॉलेज गईं बनीं एशिया की सबसे अमीर महिला

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की रेट में नहीं हुआ बदलाव
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज कोई बदलावा नहीं गिया गया है। पिछली बार 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई को बदलाव हुआ था। उस समय घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Ola कर सकती है 1000 कर्मचारियों की छंटनी, बना रही ये बड़ा प्लान

  शहर का नाम घरेलू LPG सिलेंडर की रेट
1 लेह 1299
2 आईजोल 1205
3 श्रीनगर 1169
4 पटना 1142.5
5 कन्या कुमारी 1137
6 अंडमान 1129
7 रांची 1110.5
8 शिमला 1097.5
9 डिब्रूगढ़ 1095
10 लखनऊ 1090.5
11 उदयपुर 1084.5
12 इंदौर 1081
13 कोलकाता 1079
14 देहरादून 1072
15 चेन्नई 1068.5
16 आगरा

1065.5
17 चंडीगढ़ 1062.5
18 विशाखापट्टनम 1061
19 अहमदाबाद 1060
20 भोपाल 1058.5
21 जयपुर 1056.5
22 बेंगलुरू 1055.5
23 दिल्ली 1053
24 मुंबई 1052.5


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nd3Pbj2

पर्सनल लाइफ को लेकर आ रही खबरों से परेशान हैं Naga Chaitanya! बोले - 'घबराहट महसूस कर रहा हूं'

साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू देने जा रहे हैं, जिसको लेकर एक्टर और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इन दिनों चैतन्य इस बात से परेशान है कि मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी फिल्मों को छोड़कर हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा कर रहे हैं, जिससे उनको परेशानी हो रही है।

हाल में फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में साउथ एक्ट्रेस और चैतन्य की एक्स-वाइफ सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने तलाक को लेकर काफी बातें की, जिसके बाद से चैतन्य और सामंथा दोनों एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। दोनों पिछले साल एक-दूसरे के लिए हमेशा से अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों के रिश्तों पर अभी भी लगातार बात होती है और हर कोई उनसे इस बारे में सवाल करता है, जिससे अब एक्टर खुश नहीं है। फिलहाल, वो इन दिनों अपनी फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं।

यह भी पढ़ें: 'वाहियात फिल्मों के लिए बॉलीवुड वालों को मांगनी चाहिए माफी', लगातार फ्लॉप हो रही मूवीस को लेकर इस एक्टर ने बोले कड़वे बोल


साथ ही चैतन्य ने अपनी हिम्मत तो बढ़ाते हुए ये भी कहा कि 'वो दिन भी जल्द ही आएगा जब लोग मेरे काम के बारे में बात करेंगे'। वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर उन्होंने कहा कि 'ये फिल्म उनके लिए एक बहुत बड़ी रिलीज़ है'। उन्होंने कहा कि 'मुझे ओपनिंग के मामले में ज्यादा एक्सपोजर केवल उन लोगों की वजह से मिलेगा, जिनसे मैं प्रोजेक्ट के दौरान जुड़ा'। चैतन्य ने ये भी कहा कि 'मैं एक पॉजीटिव घबराहट महसूस कर रहा हूं'। बता दें कि नागा चैतन्य के पास फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के अलावा भी कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: जिंदगी का आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने के नाम कर गए Mohammed Rafi, इन नगमों ने फैंस को बना दिया था दीवाना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oKxM3kv

क्या मंकीपॉक्स के प्रकोप से कुछ कंपनियों के शेयरों में आएगी तेजी? जानिए क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट

इन्वेस्टमेंट में रिटर्न के लिहाज से अभी काफी बुरा दौर चल रहा है। शेयर मार्केट में पैसा रिटर्न देने के बजाय ज्यादातर निवेशकों का डूब रहा है। वहीं बैंक भी FD पर महंगाई दर से नीचे का रिटर्न दे रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ ट्रेडिंग हफ्तों में मार्केट में तेजी वापस आई है। इसी बीच दुनियाभर में मंकीपॉक्स का प्रकोप भी बढ़ रहा है, जिसके बाद इस बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे है। इसी के साथ ही भारत के वैज्ञानिकों ने तो मंकीपॉक्स के जिंदा वायरस को आइसोलेट तक कर लिया है, जिसके बाद जांच किट, उपचार व वैक्सीन बनाने के लिए रिसर्च चालू हो गई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मंकीपॉक्स को देखते हुए वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयर की मांग बढ़ गई है, जिसका सबसे प्रमुख कारण यह हो सकता है कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसे शेयरों ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं।


इन शेयरों में बढ़ी खरीद

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयर की उच्च मांग वाली कंपनियों में बायोटेक्नोलॉजिकल कंपनी बवेरियन नॉर्डिक ए / एस (Bavarian Nordic A/S), फार्मास्युटिकल फर्म सिगा टेक्नोलॉजीज इंक और मेडिकल टूल्स सप्लायर प्रिसिजन सिस्टम साइंस (Singapore technology), शेयर्स के साथ अन्य शेयरों में भी खरीद बढ़ी है। वहीं भारतीय शेयर मार्केट में भी इससे जुड़े कई शेयरों में खरीदी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।


मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए एकमात्र स्वीकृत वैक्सीन

सिंगापुर पीटीई के एक फंड मैनेजर मनीष भार्गव ने कहा कि दुनिया इस समय मंकीपॉक्स के टीके लिए बवेरियन नॉर्डिक कंपनी पर निर्भर है, जिसके कारण निवेशक इसके साथ ही अन्य बायोटेक कंपनियों के शेयर में भी तेजी की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन शेयर्स में तेजी आएगी वह स्वतः ही दिखना शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई सरकारों के द्वारा डेनिश कंपनी को मंकीपॉक्स के वैक्सीन का ऑर्डर देने के बाद बवेरियन नॉर्डिक कंपनी के शेयर मई के निचले स्तर से तीन गुना बढ़ गए हैं। दुनिया में मंकीपॉक्स वायरस के खिलाफ डेनिश कंपनी की वैक्सीन वर्तमान में संक्रमण को दूर करने के लिए स्वीकृत एकमात्र वैक्सीन है। इसलिए इसके शेयर में अभी बढ़ी रैली आ सकती है।


वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं वाले कंपनियों के शेयर्स में देखी जा सकती है तेजी

ब्लूनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार निवेशक उन कंपनियों पर भी फोकस कर रहे हैं जो वायरस टेस्टिंग किट और टूल्स उपलब्ध कराती हैं। दुनिया भर के वैक्सीन उत्पादकों, एंटीवायरल दवा निर्माताओं और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयर में आने वाले समय में तेजी देखी जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nZpbNg1

'वाहियात फिल्मों के लिए बॉलीवुड वालों को मांगनी चाहिए माफी', लगातार फ्लॉप हो रही मूवीस को लेकर इस एक्टर ने बोले कड़वे बोल

इस साल कई बड़ी बजट की बॉलीवुड फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उनमें से कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाई, ज्यादातर फिल्मों को औंधे-मुंह गिरना पड़ा। वहीं इन फिल्मों के मुकाबले साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए रखा और एक के एक ब्लॉकबस्ट फिल्में दी। ऐसे में बॉलीवुड की एक आद फिल्म में नजर आने वाले और खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर। खान यानी केआरके (KRK) ने लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर निशाना साधा है, जो की वो काफी समय से करते आ रहे हैं।

KRK ने हाल में फिल्म रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा’ और जॉन अब्रहाम (John Abraham) की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का रिव्यू किया, जिसमें उन्होंने हमेशा की तरह ही फिल्मों को बकवास और फ्लॉप बताया है। हालांकि, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुईं। KRK ने कहा था कि 'बॉलीवुड 2023 या 2024 से ज्यादा नहीं चलने वाला है'। इस को लेकर केआरके ने एक कुछ ट्वीट भी किए हैं, जिसमें उन्बोंने इस बात को लिखा है कि 'बॉलीवुड के लोगों को बेकार फिल्में बनाने की अपनी गलती को मान लेना चाहिए'। केआरके ने लिखा कि 'बॉलीवुड के लोग अपनी गलतियों को मानने को तैयार नहीं हैं, बल्कि जनता पर उनकी वाहियात घटिया फिल्में न देखने का आरोप लगा रहे हैं'।

यह भी पढ़ें: जिंदगी का आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने के नाम कर गए Mohammed Rafi, इन नगमों ने फैंस को बना दिया था दीवाना


वहीं KRK के इस ये ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर काफी लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर लिखता है 'दरअसल मुझे हैरानी हो रही है कि ये लोग कह रहे हैं कि तुम्हें थिएटर जाना चाहिए। फिल्म देखनी चाहिए और तय करना चाहिए। इन्हें लगता है जनता मूर्ख है'। एक और यूजर लिखता है 'बॉलीवुड लिखने की बजाय तुम सीधा संजय दत्त क्यों नहीं लिख देते। साउथ की फिल्म हाल ही में बेहतरीन फिल्मों के साथ अच्छा कारोबार कर रही है, लेकिन ये हावी नहीं हो सकती, क्योंकि बाहुबली, आरआरआर, KGF जैसी हिट फिल्में ज्यादा ड्रमेटिक और लॉजिक से परे हैं, जिन्हें दर्शक जल्द ही रिजेक्ट करने वाले हैं'।

यह भी पढ़ें: 'कॉफी विद करण' के लिए Karan Johar को भेजा गया समन, निर्माता बोले - 'इसमें मेरी गलती क्या है?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l9thE8Y

Saturday, July 30, 2022

जिंदगी का आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने के नाम कर गए Mohammed Rafi, इन नगमों ने फैंस को बना दिया था दीवाना

'क्या हुआ तेरा वादा', 'ये दुनिया ये महफिल', 'तेरी बिंदिया रे', 'ये चांद सा रोशन चेहरा' और 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' जैसे न जाने कितने और अनगिनत बेहतरीन गानें बॉलीवुड और संगीत प्रेमियों को देने वाले मशहूर और दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी (Mohmmad Rafi) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी उनकी यादों को ताजा रखे हुए हैं। उनके ऐसे कई गाने हैं, जो आज भी सफर में, अकेलेपन में, पार्टियों और महफिलों में लोगों के साथी बने हुए हैं। आज भी जब उनके इन गानों को सुनते हैं तो उनके मुंह से एक ही बात निकलती है 'वहा!.. एक आवाज है, क्या बोल हैं'।

55 साल की उम्र में साल 1980 में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सिंगर मोहम्मद रफी की आज पुण्यतिथि है। कहा जाता है कि मोहम्मद रफी हमेशा अपने गानों के बोल अकेले में लिखा करते थे। मोहम्मद रफी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिनके गानों और आवाज को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रफी ने अपनी पूरी जिंदगी गायकी को समपर्पित कर दी थी। इतना ही नहीं बताया जाता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने की रिकॉर्डिंग में बिताए थे। उनके आखिरी दिनों के बारे में बताया जाता है कि रफी के पास जो आखिरी गाने का आग्रह आया था वो कलकत्ता से आया था।

यह भी पढ़ें: 'कॉफी विद करण' के लिए Karan Johar को भेजा गया समन, निर्माता बोले - 'इसमें मेरी गलती क्या है?'

mohammed_rafi.jpg


जी हां, उनके नजदीकी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास कलकत्ता से कुछ लोग मिले आए थे, जिन्होंने उनसे मां काली की पूजा के लिए गाना गाने का आग्रह किया था और रफी साहब ने इसके लिए वादा भी किया था। अपने वादे के मुताबिक रफी साहब उस गाने की रिकॉर्डिंग में लगे रहे, जिसके दौरान उनके सीने में दर्द की शिकायत थी, लेकिन फिर भी वो इस बात से बेफिक्र गाने की रिकॉर्डिंग करते रहे। इसी दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया और सिनेमा इंडस्ट्री ने अपना एक दिग्गज सितारा और दमादर सिंगर खो दिया। कहा जाता है कि आज भी उनकी कोई भरपाई नहीं कर सकता।

mohammed_rafi_family.jpg


24 दिसंबर 1924 में जन्में मोहम्म्द रफी की शादी 19 साल की उम्र में बिलकिस बानों से हुई थी। उनकी पत्नी ने इंटरव्यू में बताया था कि 'उनकी बड़ी बहन की शादी रफी साहब के बड़े भाई से हुई थी। उस वक्त मेरी उम्र 13 साल थी और मैं छठी क्लास में पढ़ा करती थी, जिसके बाद मेरी बहन ने मुझे बताया कि कल तुम्हारी शादी है रफी साहब के साथ। उस वक्त को मुझे शादी का मतलब भी नहीं पता था, लेकिन वो एक बेहद अच्छे और सुलझे हुए इंसान थे, जो हमेशा सहजता से बात किया करते थे'। रफी साबह ने हिंदी भाषा के अलावा उड़िया, भोजपुरी, गुजराती, बंगाली, सिंधी, पंजाबी, कोंकणी, मगही, मैथिली समेत कई भाषाओं में 7405 से ज्यादा गाने गाए हैं।

यह भी पढ़ें: जब Sanjay Dutt ने अपनी ही मेड पर चला दी थी गोली, बाद में ऐसे रफा-दफा हुआ केस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KXxEMhf

31 जुलाई कई जरूरी कामों का आखिरी दिन, आज ही निपटा लें ITR, PM किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े काम

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 रखी है। यानी अब आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जल्दी से फाइल कर लीजिए, नहीं तो आज के बाद रिटर्न फाइल करने के लिए आपको लेट फीस पेमेंट करना पड़ेगा। इसके साथ ही PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) से जुड़े कामों को भी आज ही निपटा लीजिए क्योंकि इसकी लास्ट डेट भी 31 जुलाई ही रखी गई है।

इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति लास्ट डेट तक ITR फाइल नहीं करेगा तो उसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए लेट फीस का पेमेंट करना पड़ेगा। यह लेट फीस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5 लाख से कम आय वाले लोगों के लिए 1 हजार रुपए और 5 लाख से अधिक आय वाले लोगों के लिए 5 हजार रुपए रखी गई है।


PM किसान सम्मान निधि की KYC
PM किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को 31 जुलाई तक e-kyc करानी है। अगर किसान e-kyc नहीं कराते हैं तो किसानों के अगली किस्त का पैसा उनके अकाउंट में नहीं आएगा। अब e-kyc कराने के लिए कुछ ही घंटे बचे हुए हैं इसलिए जल्दी से e-kyc करा लीजिए। आप (PM किसान सम्मान निधि) PM Kisan Samman Nidhi की e-kyc ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं, जिसके जरिए वह फसलों के द्वारा होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जुलाई यानी आज की है। किसान अपनी फसल का बीमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक समिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर आप आयकर रिटर्न नहीं करते हैं फाइल (ITR filing) तो जानिए लेट फीस से जेल तक के नियम

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MbasFY8

'कॉफी विद करण' के लिए Karan Johar को भेजा गया समन, निर्माता बोले - 'इसमें मेरी गलती क्या है?'

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। इन दिनों वो अपने फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 (Koffee With Karan 7) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। करण जौहर के इस शो में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स आते हैं और अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ पर बात करते हैं। हाल में करण जौहर को उनके इस शो के लिए ‘समन’ (Summon) आया है, जिसकी जानकारी खूद निर्देशन के अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी है।

दरअसल, फिल्म निर्माता पर आरोप है कि उनकी वजह से लोग अपने सीक्रेट नहीं छिपा पाते। जी हां, ये समन किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स रितिश देशमुख (Riteish Deshmukh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) के नए शो 'केस तो बनता है' (Case To Banta Hai) के सेट से भेजा गया है।

दोनों स्टार्स का ये नया शो अमेजन मिनीटीवी पर फ्री में देखा जा सकता है, जिसके पहले एपिसोड में करण जौहर को बुलाया गया है। इसी का एक वीडियो करण जौहर ने शेयर किया है, जिसके साथ वो लिखते हैं '@Riteishd!! मुझसे बात मत करो, मेरे वकील से बात करो @varunsharma90! क्योंकि आ रहा हूं #casetohbantahai पर केवल @amazonminitv'।

यह भी पढ़ें: जब Sanjay Dutt ने अपनी ही मेड पर चला दी थी गोली, बाद में ऐसे रफा-दफा हुआ केस


करण जौहर ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में करण, रितेश से फोन पर समन के बारे में बता करते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई वीडियो में करण पूछते हैं कि 'उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है?'। इसके बाद वो कहते हैं कि ‘हर कोई मेरे साथ अपनी राज की बात शेयर करना चाहते हैं, इसमें मेरी गलती क्या है?’

बता दें कि इस नए शो ‘केस तो बनता है’ को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं, जो फिल्मी हस्तियों पर आरोप लगाते नजर आएंगे। वहीं शो में करण जौहर के बचाव में एक्टर वरुण शर्मा उनके वकिल के बने नजर आ रहे हैं, जो रितेश से पूछ-ताछ करते नजर आएंगे। वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें: क्या कभी कॉन्डम का विज्ञापन करना चाहेंगे Vijay Deverakonda? इस सवाल पर Karan Johar को मिला ये जवाब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PcJAb1z

Delhi to Deoghar: खत्म हुआ इंतजार, आज से दिल्ली-देवघर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू, जानें- टाइमिंग और किराया

Delhi to Deoghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2022 को देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसके बाद से देवघर के लोगों के साथ ही दुनिया भर से देवघर पहुंचने वाले भगवान शिव भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है। देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद आज पहली बार दिल्ली से सीधे फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। पहली फ्लाइट में सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, राजीव प्रताप रूडी, निशिकांत दुबे और निरहुआ बाबा बैजनाथ धाम में भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए देवघर पहुंचेंगे।

इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद फ्लाइट के जरिए देवघर पहुंच कर बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का लोग दर्शन कर पाएंगे। दिल्ली के अलावा भी देश के कई अन्य स्थानों से देवघर के लिए फ्लाइट शुरू होगी, जिससे देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा हो जाएगी। इससे पहले बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए लोग सड़क व रेल मार्ग से पहुंचते थे।


दिल्ली-देवघर फ्लाइट की टाइमिंग

देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने फ्लाइट की टाइमिंग को लेकर बताया कि 30 जून को दोपहर 1 बजे दिल्ली से फ्लाइट टेकऑफ करेगी जो दोपहर 2:45 पर देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं देवघर से दोपहर 3:15 में इंडिगो की प्लाइट टेकऑफ करेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से देवघर आने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट की 180 सीटें बुक हो चुकी हैं। इसके अलावा फ्लाइट के टाइमिंग के बारे में बुकिंग वेबसाइट में देखा जा सकता है।

 


दिल्ली-देवघर फ्लाइट का किराया

दिल्ली-देवघर के बीच रेगुलर फ्लाइट कब से शुरू होगी इसका जल्द ही फैसला लिया जाएगा। अभी दिल्ली से देवघर जाने वाली पहली फ्लाइट का किराया 4694 रुपए है जो समय व मांग के अनुसार बदलता रहेगा। इसके अलावा फ्लाइट के किराए के बारे में बुकिंग वेबसाइट में देखा जा सकता है।

 


बाबा बैजनाथ धाम को ध्यान में रखकर तैयार हुआ है देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए करोड़ों लोग देश-विदेश से देवघर आते हैं। इससे पहले देवघर में कोई भी एयरपोर्ट नहीं था, जिसके कारण लोग यहां हवाई मार्ग से यहां नहीं पहुंच पाते थे। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था, जिसका उद्घाटन हाल ही में 12 जुलाई 2022 को किया है। देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों को तो सुविधा होगी ही। इसके साथ ही आस-पास के सभी क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lWgU7bw

इस एक्टर ने Umar Khalid को बताया सुप्रीम हीरो, बोले - 'मुझे गर्व है कि...'

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) हमेशा ही अपने विवादित बयानो के लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. प्रकाश राज हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं, जिसको लेकर वो ट्रोल भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों हो रहा है. जी हां, हाल में दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) की जमानत पर सुनवाई को लेकर कोर्ट ने 1 अगस्त का समय दिया है, जिसके बाद प्रकाश राज ने उमर खालिद को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, अपने ट्वीट में प्रकाश राज ने उमर खालिद को सुप्रीम कोर्ट का सप्रीन हीरो बताया है. हैशटैग जस्ट आस्किंग के जरिए अपनी बात रखने वाले प्रकाश राज ने ट्वीट कर उमर खालिद का एर वीडियो शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा 'हमारे समय का सुप्रीम हीरो. मुझे गर्व है कि मैं इन्हें जानता हूं'. साथ ही उन्होंने हमेशा की तरह अपने कैप्शन के साथ ‘फ्री उमर खालिद’, ‘फ्री ऑल पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ और ‘जस्ट आस्किंग’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है. प्रकाश राज के इस ट्वीट के बाद जहां कुछ लोग उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं कुछ उनकी जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं पागल दिखती हूं जो करवा चौथ का व्रत रखूंगी', Naseeruddin Shah की पत्नी Ratna Pathak ने क्यों कही ये बात?


एक यूजर ने लिखा कि 'आपने हमेशा देशद्रोही का समर्थन किया है. सोचा पिछले चुनाव में जमानत गंवाने के बाद सीख जाओगे. लोगों ने आपको आपकी जगह दिखाई. फिर भी आप सीख नहीं रहे हैं!'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'आप अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर आ जाओ मिस्टर राज, जिसने “भारत विरोधी” नारे लगाए. भड़काऊ भाषण देकर युवाओं के मन में प्रशासन के खिलाफ नफरत भरी आप उसी का समर्थन कर रहे हैं. अपना जस्टमास्किंग ड्रामा बंद करो, यह ज्यादातर फिल्मों में ही काम करता है'.

यह भी पढ़ें: जमालुद्दीन बस कंडेक्टर कैसे बने Johnny Walker? बिना शराब पीए निभाया करते थे बेवड़े की दमदार एक्टिंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/54EVkaj

Economy को सावन में मिला Boost: आठ कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज ने जून में फिर दर्ज की दहाई अंकों में बढ़त, देखिए कितनी हुई ग्रोथ

Core sector industries India june 2022: आठ बुनियादी उद्योगों (कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज) का प्रोडक्शन जून महीने में 12.7 प्रतिशत बढ़ा एक साल पहले इसी महीने में इसमें 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। लेकिन गौर करने की बात ये भी है कि मई 2022 में इन कोर सेक्टर की ग्रोथ को 19 प्रतिशत तक सकारात्मक रूप से संशोधित कर दिया गया था। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आठ बुनियादी उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में मई 2022 में 19.3 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, जून महीने में कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और बिजली उत्पादन क्रमश: 31.1 प्रतिशत, 15.1 प्रतिशत, 8.2 प्रतिशत, 19.4 प्रतिशत और 15.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि कच्चे तेल का उत्पादन 1.7 फीसदी घट गया।

जून महीने में पिछले महीने से कम रही ग्रोथ

पर ध्यान देने की बात ये है कि जून में आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के उत्पादन में वृद्धि धीमी होकर 12.7% हो गई, जो पिछले महीने में 19.3% के 13 महीने के शिखर पर थी, क्योंकि अनुकूल आधार प्रभाव कम होना शुरू हो गया था। उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सीमेंट और उर्वरक को छोड़कर, आठ में से छह क्षेत्रों में विकास में मई की तुलना में मंदी देखी गई, जबकि केवल उर्वरक और सीमेंट में तेजी देखी गई। इस तरह से, आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के उत्पादन में जून में 4.1% की गिरावट देखी गई। फिर भी, कुल आईआईपी में जून में दोहरे अंकों में ग्रोथ दर्ज की जा सकती है। बता दें, कोर उद्योग आईआईपी का 40.3% हिस्सा बनाते हैं। कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि आधार के सामान्य होने पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र की वृद्धि जुलाई और अगस्त में दबाव में रह सकती है। फिर भी, कोर इंडेक्स अभी भी पूर्व-महामारी स्तर (2019 के समान महीने) से जून में 8% की अच्छी गति से बढ़ा है। कुल मिलाकर ऑंकड़ों में मिश्रित रुझान है। कोयले ने जून में एक साल पहले की तुलना में 31.1% की छलांग दर्ज की, कच्चे तेल का उत्पादन 1.7% गिर गया है। प्राकृतिक गैस, स्टील, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में वृद्धि जून में 1.2%, 3.3%, 19.4% और 15.5% रही, जो पिछले महीने में क्रमशः 7%, 14.6%, 26.2% और 23.5% थी। रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरकों की वृद्धि जून में 15.1% और 8.2% थी, जबकि मई में क्रमशः 16.7% और 22.8% थी।

वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कैसा था ग्रोथ

खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन माह के दौरान प्राकृतिक गैस और इस्पात के उत्पादन (Production of eight core sector industries) में वृद्धि धीमी पड़कर 1.2 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत रह गई। आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 13.7 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में यह 26 प्रतिशत था।

क्या है एक्सपर्ट का कहना

रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा है कि कोयला, सीमेंट, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन (Production of eight core sector industries) जून के दौरान दोहरे अंकों में बढ़ा जबकि इस्पात और प्राकृतिक गैस में वृद्धि सुस्त रही। उन्होंने कहा कि प्रमुख आंकड़ों (जीएसटी संग्रह, माल ढुलाई आंकड़ा, पीएमआई आदि) के साथ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में नरमी को देखते हुए, हमारा अनुमान है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 11 से 13 प्रतिशत रह सकता है। इन आठ बुनियादी उद्योगों (core sector industries) की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में हिस्सेदारी 40.27 प्रतिशत है।

बिजली संकट के बावजूद ग्रोथ

हाल में कोयला (Coal) के उत्पादन और सप्लाई की मुश्किलों के चलते देशभर में बिजली संकट का अंदेशा पैदा हो गया था। बाद में सरकार ने कोयला सप्लाई को प्राथमिकता देते हुए इसे सामान्य किया। देश के आठ कोर सेक्टर (core sector industries India june 2022) को कोरोना महामारी में भारी दबाव का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसमें काफी सुधार देखा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/baTSJsF

Friday, July 29, 2022

'वाका वाका' फेम शकीरा को हो सकती है 8 साल की जेल, इस आरोप में फंसी सिंगर

अभियोजकों ने शकीरा पर 2.4 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाने की भी मांग की है। हालांकि अभी तक कोर्ट की तरफ से न कोई बयान आया है और न ट्रायल डेट दी गई है। शकीरा ने डील याचिका को खारिज करते हुए अपने वकील के माध्यम से एक बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा- मैं निर्दोष हूं और अब इस केस को कोर्ट में जाने दीजिए। मैं टैक्स चोरी के सारे आरोपों अपनी बेगुनाही वहीं साबित करूंगी। मैंने किसी प्रकार की कोई भी टैक्स चोरी नहीं की है।

शकीरा के वकीलों का कहना है कि किसी भी मुकदमे के शुरू होने तक एक समझौता संभव है। अभियोजकों का कहना है कि शकीरा साल 2011 में स्पेन चली गईं थी, जब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिक के साथ उनका रिश्ता सार्वजनिक हो गया। लेकिन उन्होंने 2015 तक बहामास में आधिकारिक कर निवास बनाए रखा था।

वहीं, इस पर शकीरा के वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश पैसा अंतरराष्ट्रीय दौरों से कमाया। इसके बाद 2015 में ही वह पूर्णकालिक रूप से स्पेन चली गईं और सभी कर दायित्वों को पूरा किया। उनका कहना है कि सिंगर ने स्पेनिश कर अधिकारियों को 17.2 मिलियन यूरो का भुगतान किया है।

pop singer shakira

शकीरा पर टैक्स चोरी करने के आरोप का मामला पहली बार 2018 में खबरों में आया था। उस समय स्पेन के वकीलों ने आरोप लगाया था कि 2021 से 2014 के सिंगर ने जो कमाई की है उस पर करीब 1.55 करोड़ डॉलर, यानी 120 करोड़ रुपए नहीं जमा कराए थे। इस मामले में शकीरा जून 2019 में अदलात में भी पेश हुई थीं। उन्होंने अपनी गवाही में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि टैक्स ऑफिस से जानकारी मिलते ही उन्होंने पैसे जमा कर दिए थे।

ये पहली बार नहीं है जब शकीरा किसी मुसीबत में फंसी हों, इससे पहले उनकी नाम पनामा पेपर्स लीक में भी आया था। पानामा पेपर्स ने दुनिया भर के उन लोगों खुलासा किया था, जिन्होंने लॉ कंपनी 'मोसाक फोन्सेका' की मदद से टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में अपनी संपत्तियां बनाई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lxZGz76

'मैं पागल दिखती हूं जो करवा चौथ का व्रत रखूंगी', Naseeruddin Shah की पत्नी Ratna Pathak ने क्यों कही ये बात?

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर ही अपने बेबाक बयानों को लेकर लोगों के बीच छाए रहते हैं. उन्होंने कई बार ऐसे बयान भी दिए हैं, जिसको लेकर उनका काफी ट्रोल भी किया गया, लेकिन इस बाक कुछ अलग हुआ है. इस बाद नसीरुद्दीन शाह नहीं बल्कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पत्नी रत्ना पाठक (Ratna Pathak Shah) अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल में रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े मुद्दों पर बात करते हुए अपनी राय रखी.

साथ ही उन्होंने हिंदूओं के पर्व करवाचौथ और ज्योतिषी-विद्या पर भी बात की. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं बदला या कुछ एरियाज में बहुत छोटा बदलाव आया है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमारा समाज बहुत रूढ़िवादी होता जा रहा है. हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. हमको धर्म को जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए जबरन बाध्य किया जा रहा है'. रत्ना आगे कहती हैं कि 'मुझसे आज तक किसी ने नहीं पूछा, लेकिन पिछले साल किसी ने पहली बार मुझसे पूछा कि क्या मैंने करवाचौथ का व्रत रखा है? मैंने कहा कि क्या मैं पागल हूं? जो ऐसा करूँगी?'.

यह भी पढ़ें: जमालुद्दीन बस कंडेक्टर कैसे बने Johnny Walker? बिना शराब पीए निभाया करते थे बेवड़े की दमदार एक्टिंग


रत्ना पाठक आगे कहती हैं कि 'लोग अब अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. उन्हें धर्म को स्वीकार कर उसे अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है'. साथ ही रत्ना पाठक आगे कहती हैं कि 'सऊदी अरब में औरतों के लिए क्या स्कोप है? क्या हम सऊदी अरब जैसा देश बनना चाहते हैं? और हम उनके जैसे बन भी जाएंगे क्योंकि ये बहुत ही सुविधाजनक है. औरतें घर में बहुत सारा काम करती हैं, जिसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिलता. अगर आपको उनके काम के लिए पैसे देने हों, तो कौन करेगा? औरतों को उस परिस्थिति में धकेला जाता है'.

यह भी पढ़ें: जब कैंसर से जूझ रही पत्नी को अस्पताल में छोड़कर Madhuri Dixit संग इश्क लड़ा रहे थे Sanjay Dutt, ऐसे आई सच्चाई सामने



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nMpcKCJ

बीजेपी नेता Subramanian Swamy ने Akshay Kumar पर केस करने का किया ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही भूमि पेडनेकर से साथ फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म अगले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके लिए उनके फैंस काफी वेट कर रहे हैं. इसके बाद अलावा अक्षय कुमार के पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं, जिनमें 'गोरखा' और 'OMG 2' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. इन्हीं में से एक है अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu). इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नजर आने वाली हैं.

साथ ही फिल्म में नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) भी नजर आएंगी. अक्षय की ये फिल्म एक मिथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्माता अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा है, लेकिन इस फिल्म पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक्टर के खिलाफ केस करने का फैसला किया है. हाल में नेता ने अपने ट्विटर हैडल पर अक्षय और उनकी फिल्म के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुआवजे के वाद को मेरे सहयोगी सत्य सभरवाल अधिवक्ता द्वारा अंतिम रूप दिया गया है'.

यह भी पढे़ं: Shah Rukh Khan की भविष्यवाणी हो रही सच? न्यूड फोटोशूट के पछड़े में फंसे Ranveer Singh को लेकर 'किंग' ने सालों पहले बता दी थी ये बात


उनका साफ कहना है कि ये फिल्म हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है, जिसको लेकर उन्होंने एक्टर पर केस करने का फैसला लिया है. वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात की जाए तो, इसकी घोषणा साल 2020 में की गई थी, उसी समय इसका पहला पोस्टर भी जारी किया गया था. इस साल फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया गया था. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट (Archaeologist) की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो कि इस साल 24 अक्टूबर को रिलीज हो होगी.

यह भी पढे़ं: 'लोगों की इतनी नफरत मिल रही है...', Shamshera के फ्लॉप होने पर छलके Sanjay Dutt के आंसू; शेयर किया इमोशनल पोस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oeqhdwT

Koffee With Karan 7: शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan पर था Ananya Panday का क्रश,बताया क्यों नहीं बनी बात

दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई गॉसिप शेयर कीं और एक-दूसरे की पोल भी खोलीं। इस बीच अनन्या ने यह भी खुलासा किया कि एक वक्त था जब उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के भाई आर्यन खान पर क्रश था। करण जौहर ने अनन्या पांडे से पूछा, क्या उनका शाहरुख और गौरी खान के बेटे आर्यन पर क्रश है। अनन्या ने कहा, 'हां, वह क्यूट है। आर्यन पर मेरा क्रश था।'

करण जौहर ने आगे अनन्या पांडे से पूछा, आर्यन खान पर क्रश होने के बावजूद भी दोनों का लिंकअप क्यों नहीं हो सका? इसपर एक्ट्रेस ने फटाक से बोला, उससे पूछो। एपिसोड के दौरान अनन्या ने कई बार अपने को-स्टार विजय पर भी क्रश होने की बात कबूल की।

 <a href=ananya pandey and aryan khan" src="https://new-img.patrika.com/upload/2022/07/29/nan_7680990-m.jpg">

बता दें कि बचपन से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे दोस्त हैं। हाल ही में खबर यह भी आई थी कि 'Koffee with Karan' में पहली बार होगी सुहाना खान की एंट्री होने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में सुहाना डेब्यू करेंगी। वह शो में 'द आर्चीज' के अपने को-स्टार्स के साथ शिरकत करेंगी। वो इस दौरान अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म पर बात करेंगी। साथ ही सुहाना, आर्यन खान ड्रग मामले पर भी परिवार की राय बता सकती हैं।

आपको याद हो तो इससे पहले शो में गौरी खान के आने की खबर आई थी। खबर थी कि शो में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की एंट्री हो सकती है। खबर ये भी थी कि गौरी खान अपनी दोस्त भावना पांडे और महीप कपूर के साथ इस शो पर नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा था कि अगर शो में गौरी खान दस्तक देती हैं तो वो अपने बेटे आर्यन खान को लेकर भी बात कर सकती हैं।

अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आएंगी। फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पिछली बार एक्ट्रेस गहराइयां में नजर आई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9GiFw4f

इस दिन होगा 'kaun Banega Crorepati' के 14वें सीजन का आगाज, अब इतनी होगी प्राइज मनी की रकम

कौन बनेगा करोड़पति (kaun Banega Crorepati) की भी घोषणा कर दी गई है। इस बार 'केबीसी 14' में कुछ नए नियम और बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। ये बदलाव अब डबल खुशी लेकर आएंगे। 'केबीसी 14' 7 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, इस खबर के बद फैंस खुश हैं। 7 तारीख से शो का प्रसारण किया जाएगा।

इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे पहली खुशी तो ये है कि जैकपॉट सवाल की रकम को बढ़ा दिया गया है। अब जैकपॉट सवाल सात करोड़ के बजाय साढ़े सात करोड़ का होगा। पहले सीजन से चौथे सीजन तक जैकपॉट सवाल की रकम एक करोड़ थी, जिसे पांचवे सीजन से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया था। सातवें सीजन से जैकपॉट सनाल की रकम बढ़ाकर 7 करोड़ कर दी गई जो 'केबीसी 13' तक रही। लेकिन अब 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में जैकपॉट की रकम 7.5 करोड़ होगी।

kaun banega crorepati

दूसरा और बेहतरीन बदलाव ये हुआ किया गया है कि अब आखिरी पड़ाव पर गलत जवाब देने पर भी कंटेस्टेंट को मोटी रकम मिलेगी। अब तक के सभी सीजनों में 1 करोड़ या 7 करोड़ के सवाल का जवाब गलत होने पर कंटेस्टेंट सीधा 3 लाख 20 हजार की राशि पर आ जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आने वाले सीजन में अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद साढ़े सात करोड़ के सवाल के लिए खेलता है और वो इसका सही जवाब नहीं दे पाता है, तो उसे हारने पर 75 लाख रुपये मिलेंगे। इस बदलाव क जानने के बाद दर्शक काफी खुश हैं।

वहीं तीसरा और आखिरी बदलाव शो में ये किया गया है कि इस बाक एक सवाल को और जोड़ा गया है। अब तक एक करोड़ के सवाल से पहले 50 लाख के सवाल का भी पड़ाव होता था, लेकिन अब इसमें 75 लाख के सवाल का पड़ाव भी जोड़ दिया गया है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर केबीसी में इस पड़ाव को जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि प्रतिभागियों के लिए शो का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल को शुरू हो गया था। हर बार की तरह इस बार भी हजारों लोगों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इस सीजन के 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं और एक सीजन अमिताभ के साथ शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अब दर्शकों को नए सीजन का इंतजार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AMLlUpI

Shah Rukh Khan की भविष्यवाणी हो रही सच? न्यूड फोटोशूट के पछड़े में फंसे Ranveer Singh को लेकर 'किंग' ने सालों पहले बता दी थी ये बात

अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अतरंगी डेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल में पैपर मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो एक दम न्यूड नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर अब एक्टर बड़े पछड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई में उनके खिलाफ 'अश्लीलता कानून' 67(A) के तहत FIR दर्ज हो चुकी है. साथ ही इस मामले में तेजी से संज्ञान लेते हुए रणवीर पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं रणवीर सिंग के इस परेशानी को लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.

जी हां, शाहरुख ने रणवीर के लिए ये बात सालों पहले कह दी थी कि वो आगे इस तरह के पछड़े में फंसने वाले हैं. दरअसल, ये बात 5 साल पुरानी है. जब शाहरुख खान, एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' के पांचवे सीजन में (Koffee With Karan 5) में पहुंचे थे. जहां उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जो अब सच होती नजर आ रही है. ये बात साल 2017 की है, जब उन्होंने करण के चैट शो के पहले एपिसोड में ही कहा था कि 'रणवीर सिंह कपड़ों के वजह से परेशानी में फंसेंगे'.

यह भी पढ़ें: 'लोगों की इतनी नफरत मिल रही है...', Shamshera के फ्लॉप होने पर छलके Sanjay Dutt के आंसू; शेयर किया इमोशनल पोस्ट


साथ ही उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल का सामना भी करना पड़ा है. लोग उनकी फोटो पर तरह-तरह के मीम्स बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर पर 'महिलाओं की भावनाएं को ठेड' पहुंचाने का आरोप लगा है. एक्टर के बचाव में कई बड़े सेलेब्स भी उतरे हैं. हालांकि, खुद अभी तक रणवीर सिंह का इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इस फोटोशूट के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं शाहरुख खान भी 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार 'डाकू' बन बॉक्स ऑफिस पर मचा चुके हैं कोहराम, कुछ रहे हिट तो कुछ हुए फ्लॉप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FXdeJoZ

प्रीमियम तत्काल टिकट को लेकर रेलवे लेने जा रहा बड़ा फैसला, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा असर

Premium Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय कई फैसले लेता रहता है। इसी तरह एक बार फिर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस को सभी ट्रेनों में शुरु करने के बारे में विचार कर रहा है। दरअसल, रेलवे तत्काल की ही तरह ही प्रीमियम तत्काल के लिए भी कुछ सीटें आरक्षित रखता है। इन सीटों को बुक करने के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे पेमेंट करने पड़ते हैं, लेकिन जरूरत के समय यात्रियों को ट्रेन में टिकट मिल जाती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल रेलवे लगभग 80 ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसके शुरू होने के बाद ज्यादा पैसा देकर यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सकेगा। रेलवे के इस फैसले का फायदा लाखों यात्री ले सकेंगे। इसके साथ ही रेलवे को भी ज्यादा राज्यस्व प्राप्त हो सकेगा।


इन नियमों में हो सकता है बदलाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के किराए में मिलने वाली छूट को बहाल कर सकता है, जिसे कोरोना महामारी के कारण 2020 में रोक दिया गया था। हालांकि इस सब्सिडी के मापदंड में बदलाव हो सकता है, जिसमें महिलाओं व पुरुषों की इस की पात्रता उम्र में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही यह छूट वरिष्ठ नागरिकों को केवल सामान्य और स्लीपर श्रेणी के टिकट में दिए जाने की संभावना है।

 


प्रीमियम तत्काल टिकट में तत्काल टिकट के मुकावले देना होता है ज्यादा पैसा

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि तत्काल टिकट के बाद प्रीमियम तत्काल टिकट को यात्री बुक कर सकते हैं। प्रीमियम तत्काल टिकट में यात्रियों को सबसे ज्यादा पेमेंट करना पड़ता है। वहीं प्रीमियम तत्काल टिकट हमेसा उपलब्ध नहीं होता है। यह ट्रेन के चलने से कुछ घंटे पहले ही उपलब्ध कराया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/At6xKOV

Thursday, July 28, 2022

'लोगों की इतनी नफरत मिल रही है...', Shamshera के फ्लॉप होने पर छलके Sanjay Dutt के आंसू; शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बीत शुक्रवार 22 जुलाई को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'शमशेरा (Shamshera)' देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) द्वारा डायरेक्ट किया गया था. साथ ही फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बना गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट में बनाया गाय था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बस 10.50 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी. वहीं वीकेंड तक फिल्म केवल 31.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है.

इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी नजर आ रही हैं. वहीं सभी के किरादरों को पसंद किया गया, लेकिन फिल्म की स्टोरीलाइन को बेकार बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप हो जाने पर संजय दत्त और निर्देशक काफी दुखी नजर आ रहे हैं. हाल में फिल्म निर्देशक ने फिल्म के पिटने पर अपना इमोशन सभी के साथ साझा किया था, जिसके बाद अब संजय दत्त फिल्म के फ्लॉप होने पर काफी दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस दुख को अपने फैंस के साथ भी साझा किया है. एक्टर ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार 'डाकू' बन बॉक्स ऑफिस पर मचा चुके हैं कोहराम, कुछ रहे हिट तो कुछ हुए फ्लॉप


संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने करण मल्होत्रा को लेकर भी अपने पोस्ट में लिखा 'वे मेरे परिवर की तरह हैं. मैं करण को फिल्ममेकर के तौर पर काफी एडमायर करता हूं. अपने 4 दशक के करियर में मैंने जितने भी डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. वे उन सब में से बेस्ट हैं. करण मेरे लिए परिवार की तरह है. कामयाबी और असफलता को एक तरफ रख दें तो हमेशा करण के साथ काम करना मेरे लिए काफी गर्व की बात होती है. मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा'. आखिर में संजय दत्त ने फिल्म की कास्ट और क्रू को धन्यवाद देते हुए लिखा 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना'.

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif से लेकर Akshay Kumar तक इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुसीबत बने फैंस, शादी से लेकर मरने तक के लिए कर चुके हैं 'ब्लैकमेल'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7Epcley

इस वजह से टूटा Tiger Shroff और Disha Patani का रिश्ता, करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

दोनों पिछले करीब 6 साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन अब उनकी राहें अलग हो गईं हैं। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इस साल की शुरुआत में ही अलग हो गए थे। टाइगर के दोस्त के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाइगर और दिशा के बीच ब्रेकअप की वजह शादी है। उनके दोस्त के मुताबिक जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा ने जबसे अलग रहना शुरू किया था टाइगर तब से दिशा संग लिव-इन रिलेशन में थे। दोनों के रिश्ते को काफी समय हो चुका था और दिशा को लगता था कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। लेकिन टाइगर अभी शादी के लिए तैयार नहीं थे।

रिपोर्ट में दोस्त के हवाले से यह भी बताया गया है कि दिशा ने टाइगर से इस बारे में बात भी की थी लेकिन हर बार उनका जवाब 'ना' होता था। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि दिशा ने इस ब्रेकअप बहुत ही सकारात्मक तरीके से लिया है। वह टाइगर से नाराज नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कौन जानता है कि कुछ समय बाद दोनों फिर से एक साथ आ जाएं।

खबरों की मानें तो बीते करीब एक साल से उनके रिश्ते में परेशानियां चल रही थीं। टाइगर के एक दोस्त ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम सभी को इसके बारे में कुछ हफ्तों पहले ही पता चला। उन्होंने आज तक किसी से भी इस बारे में बात नहीं की। फिलहाल टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। वो दिशा के साथ ब्रेकअप से ज्यादा एफेक्टेड नहीं हैं।' हालांकि बता दें कि खुद दोनों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

 <a href=Disha Patani tiger shroff break up" src="https://new-img.patrika.com/upload/2022/07/29/utytu_7680796-m.jpg">

टाइगर और दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था। दोनों को बाघी 2 और एक म्यूजिक वीडियो में भी दोनों को साथ देखा गया था। यहां तक कि एक्ट्रेस एक्टर की फैमिली उनकी माँ और बहन के भी बहुत करीब थीं। रिपोर्ट्स की माने तो टाइगर और दिशा भले ही एक- दूसरे से अलग हो गए हैं, लेकिन वह आज भी अच्छे दोस्त हैं। दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगी, वहीं टाइगर की अपकमिंग की बात करें तो वो 'गणपत' और 'बागी-4' में दिखेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NhWX3cV

'वो दोनों अब...', Tiger Shroff-Disha Patani के ब्रेकअप पर पिता Jackie Shroff ने कही ये बात

इन दिनों तेजी से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही है, जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को करीबन 6 से 7 साल डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने सोशल मीडिया और फैंस को हिला कर रख दिया है. खबरों की माने तो पिछले साल से दोनों के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, जिसके चलते दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया. वहीं अब इस खबर पर टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपनी बात रखी.

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने दोनों के बीच आप रही दूरियां और ब्रेकअप की खबरों पर बात करते हुए बहुत कुछ कही. उन्होंने कहा कि ‘वे दोनों हमेशा से दोस्त थे और अब भी हैं. मैं अब भी दोनों को साथ में बाहर जाते देखता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे कि लव लाइफ पर नजर रखता हूं. ये मेरा आखिरी काम होगा, जो मैं करना चहूंगा'.

जैकी श्रॉफ ने कहा कि 'और अगर में ये काम करता हूं तो ये उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन करना होगा, लेकिन मुझे लगता है कि वे दोनों बेहत अच्छे दोस्त हैं. वे काम के अलावा भी एक-दूसके साथ समय बिताना पसंद करते हैं’. जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि ‘देखो, ये उनके ऊपर है कि वे एक-दूसरे का साथ रहना चाहते हैं या फिर नहीं'.

यह भी पढ़ें: 'पापा की पसंद से शादी...', Jahnavi Kapoor के होने वाले दूल्हे के लिए पिता Boney Kapoor ने रखी ये शर्त


इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि ‘यह उनकी लव स्टोरी है, जैसे मेरी और मेरी पत्नी आयशा, हमारी लव स्टोरी है. हमारी दिशा के साथ अच्छी इक्वेशन है और जैसा कि मैंने कहा है वह एक-दूसरे के साथ खुश हैं, जैसे वह मिलते और बात करते हैं’.

वहीं अगर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के वर्कफ्रंट की करें तो, एक्टर इस साल के आखिर में रिलीज होने वाली फिल्म 'गणपत पार्ट वन' में नजर आने वाले हैं. वहीं दिशा पाटनी जल्द ही मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्नस' में नजर आने वाली हैं. उनकी ये फिल्म कल यानी 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: ठंडे बस्ते से बाहर आई 'The Immortal Ashwatthama', लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस ने Vicky Kaushal को दिखाया बाहर का रास्ता!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zy8WQgh

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे भारत का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज, जानिए इससे जुड़ी सभी खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज की शुरूआत करेंगे। वह इस दौरान इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधार शिला भी रखेंगे। इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के द्वारा भारत में सोने के कारोबार को और ज्यादा व्यवस्थित बनाया जाएगा, जिसमें सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही यह सोने की जबाबदेह सोर्सिंग और क्वालिटी की भरोषे के साथ कुशल प्राइज डिस्कवरी की भी सुविधा प्रदान करेगा।

गुजरात इन्टरनेशनल फाइनान्स टेक-सिटि (गिफ्ट सिटी) में स्थापित होने वाला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) भारत का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज है, जहां पर कई फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस सेंटर भी हैं। केंद्र की मोदी सरकार गिफ्ट सिटी को दुबई, लंदन, हांगकांग, सिंगापुर और न्यूयॉर्क जैसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल हब की तरह खड़ा करना चाहती है।


बुलियन क्या है?

उच्च शुद्धता वाले भौतिक सोने-चांदी को बुलियन के रुप में संदर्भित किया जाता है, जिसे अक्सर सोने के बिस्किट, सिक्कों या सिल्लियों के रूप में रखा जाता है। इसे अक्सर केंद्रीय बैंकों के द्वारा स्टोर करके रखा जाता है। सरकार ने अगस्त 2020 में बुलियन स्पॉट डिलीवरी और बुलियन डिपॉजिटरी रसीद (BDR) के बारे में अधिसूचना जारी किया था। इसके बाद 2020-21 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) में इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) की स्थापना करने की घोषणा की थी। इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज भारत में बुलियन इंपोर्ट करने का गेटवे होगा। इसके बाद अब माना जा रहा है कि देश में जो भी सोना आएगा वो इसी एक्सचेंज के जरिए आयात होगा।


इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में कौन-कौन ट्रेड कर सकता है?

इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) के जरिए सोना आयात करने की अनुमति क्वालिफाइड ज्वैलर्स को होगी। क्वालिफाइड ज्वैलर्स बनने के लिए मिनिमन नेट वर्थ 25 करोड़ रुपए और 90% एनुअल टर्नओवर लास्ट 3 साल में होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें नॉन रेजिडेंट इंडियन और इंडस्ट्रीज भी IFSCA के साथ रजिस्ट्रेशन करा कर इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा IIBX में व्यापारिक सदस्य भी क्लाइंट के रूप में लेनदेन कर सकते हैं।


इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में अब तक कितने ज्वैलर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार IIBX में 56 ज्वैलर्सों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें मालाबार गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, बैंगलोर रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड, आरबीजेड ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड, जावेरी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, संघी ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य शामिल हैं।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NDoOdaQ

फिल्म 'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, कहा-'गुस्सा नहीं झेल पा रहा था'

करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को क्रिटिक्स से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब इसपर डायरेक्टर ने अपना दर्द बयां किया है। Karan Malhotra ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में 'शमशेरा' की असफलता और धीमी कमाई पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा-'मेरे प्यारे शमशेरा तुम तेजस्वी हो। मेरे लिए इस प्लेटफॉर्म पर खुद को एक्सप्रेस करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह वो जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, जश्न और अपमान मौजूद है। पिछले कुछ दिनों से तुम्हें इस तरह छोड़ देने के लिए मैं तुमसे बार-बार माफी मांगता हूं क्योंकि मैं उस नफरत और गुस्सा नहीं झेल पा रहा था।'


करण मल्होत्रा ने आगे लिखा है, 'मेरा इस तरह से नाता तोड़कर रहना मेरी कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है, लेकिन अब मैं यहां हूं, तुम्हारे बगल में खड़ा हूं। गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे हो। हम दोनों हर चीज का सामना एक साथ करेंगे, अच्छा बुरा और बदसूरत सब और शमशेरा परिवार, शमशेरा के कलाकारों, कास्ट और क्रू को बहुत बधाई। हम लोगों पर जो प्यार, परवाह और आशीर्वाद बनाए रखा गया, वह बेशकीमती है और उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।'

रणबीर कपूर की इस फिल्म का इंतजार फैंस करीब चार साल से इंतजार कर रहे थे इस फिल्म से रणबीर कपूर करीबन चार के लंबे इंतजार के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म को देशभर के सबसे ज्यादा 4350 और दुनियाभर में 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। 150 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म साल 2019, दिसंबर रिलीज किया जाना था, लेकिन लेकिन कोरोना के चलते इसको 2 से ढाई साल बाद रिलीज किया गया।

फिल्म के बारे में बात की जाए तो, इसका निर्देशन करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने किया है। वहीं फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय, क्रैग मक गिनले और इरावती हर्षे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Kgw2tM4

Wednesday, July 27, 2022

'पापा की पसंद से शादी...', Jahnavi Kapoor के होने वाले दूल्हे के लिए पिता Boney Kapoor ने रखी ये शर्त

बॉलीवुड की जानी-मानी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और निर्देशक बोनी कपूरी (Boney Kapoor) की लाडली बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. फिल्म से एक्ट्रेस के कई लुक वायरल हुए हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस भी इस फिल्म को देखने के बेताब नजर आ रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. इतना ही उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

फिलहाल, एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इसी बीच जाह्नवी कपूर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब सुन हर कोई हैरान रह गया. जाह्नवी कपूर ने बताया कि 'वो अपने पिता की पसंद से शादी करना चाहती है'. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनके पिता को उनके लिए किस तरह का दुल्हा चाहिए?

जाह्नवी कपूर ने बताया कि 'उनके पिता बोनी कपूर ने उनके होने वाले दूल्हे को लेकर कई एक्सपेक्टेशन रखी हैं'. इसका खुलासा करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा कि 'जब हम छोटे थे तब पापा मुझसे और खुशी से कहते थे कि जब तुम्हारी शादी हो तब मैं चाहता हूं कि तुम अपने दूल्हे से कहो कि मेरे पिता ने मुझे हर जगह घुमाया है'.

यह भी पढ़ें: ठंडे बस्ते से बाहर आई 'The Immortal Ashwatthama', लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस ने Vicky Kaushal को दिखाया बाहर का रास्ता!


जाह्नवी कपूर आगे बताती हैं कि 'उन्होंने ऐसा इसलिए बोला, क्योंकि मैं या खुशी शादी जिससे भी शादी करें, वो हमें वैसा रखे जैसे हमारे पापा ने हमें रखा है'. जाह्नवी कपूर की इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसने लगे. जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की क्यूटेस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. फैंस उनकी हर अदा के दीवाने हैं.

वहीं जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उनकी फिल्म 'गुड लक जेरी' कल यानी 29 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा 'रणभूमि', 'तख्त', 'मिस्टर एन्ड मिसेज माहि' और 'बवाल' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. साथ ही उनके फैंस भी उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'अब इसका तो कोई फॉर्मुला नहीं...', Salman Khan ने बताया क्यों फ्लॉप हो रहीं बॉलीवुड फिल्में?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HMfrKZE

ठंडे बस्ते से बाहर आई 'The Immortal Ashwatthama', लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस ने Vicky Kaushal को दिखाया बाहर का रास्ता!

काफी लंबे समय से आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) की चर्चा जोरों पर चल रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आने वाले थे, लेकिन कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म से प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. पहले ही फिल्म पर कोरोना के चलते काम शुरू नहीं हो पाया था. वहीं खबरों की माने तो फिल्म एक बार फिर ठंडे बस्ते से बाहर आ गई है. इस फिल्म को जियो स्टूडियो की ओर से दूसरा चांस मिला है. दरअसल, फिल्म का बजट ज्यादा काफी ज्यादा है.

इसी वजह के चलते प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म को बनाने से साफ इंकार कर दिया था. खबरों की माने तो अब इस फिल्म पर जियो स्टूडियो पैसे लगाने को तैयार हो चुके हैं. उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए हां कर दी है, लेकिन फिल्म में एक बड़ा बदलाव हुआ है, जिसकी किसी को कई उम्मी नहीं थी. सामने आ रही खबरों की माने तो फिल्म की कास्ट को लेकर निर्माता और निर्देशक के बीच काफी बहस हुई, जिसके बाद आदित्य ने विक्की कौशल को फिल्म से निकालने का फैसला किया है, जिसके पीछे जियो स्टूडियो को बताया जा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जिया स्टूडिया को विक्की कौशल पर भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'अब इसका तो कोई फॉर्मुला नहीं...', Salman Khan ने बताया क्यों फ्लॉप हो रहीं बॉलीवुड फिल्में?


वहीं इस खबर के सामने आने के बाद ये देखना काफी इंटरस्टिंग होगा कि अब जिया स्टूडियो और निर्माता-निर्देशक की और से विक्की कौशल को कौन रिपलेस करेगा. बता दें कि इससे पहले आदित्य धर, विक्की कौशल के साथ फिल्म 'उरी' में काम कर चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी. ऐसे में उन्होंने लगता है कि 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के लिए भी विक्की कौशल ही फिट हैं. वहीं अब टीम कथित तौर पर आने वाले दिनों में इस बात का फैसला करेगी कि इस फिल्म में विक्की की जगह कौनसे एक्टर को फाइनल किया जाएगा या विक्की ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 'उन्होंने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली', जुड़वा बच्चों की मां बनने पर Alia Bhatt ने कही ये बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/324RZmQ

SBI एटीएम नकद निकासी नियम; मुख्य बातें जो आपको जानना जरूरी

SBI ATM cash withdrawal rules: देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के साथ होने वाले धोखाधड़ी से बचाने के लिए (OTP)आधारित नकद निकासी सर्विस को अनिवार्य कर दिया है। हालांकि यह सर्विस 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी में अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अब ATM से 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी करने के लिए ग्राहकों को मोबाइल पर आए OTP को ATM मशीन में डालना होगा। वह अब बिना OTP के 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी नहीं कर सकते हैं।

ATM के द्वारा होने वाले अनधिकृत लेनदेन को रोकने में OTP एक अतिरिक्त परत के रूप में काम करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार SBI के बाद अब कई और बैंक भी एटीएम से नगद निकासी के लिए OTP सर्विस को चालु करने के बारे में सोच रहे हैं। जल्द ही कई बैंक OTP बेस एटीएम नकद निकासी सर्विस को चालू कर सकते हैं।


OTP का यूज करके कैसे निकालें कैश

- जब आप ATM से 10 हजार रुपए या उससे अधिक निकासी के लिए अमाउंट डाल कर प्रोसेस करेंगे तो अपने आप आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से OTP भेज दिया जाएगा।
- इस OTP को आपको ATM मशीन में OTP डालने वाले ऑप्सन में एंटर करना है।
- इसके बाद आपको कंफर्म कर देना है, जिसके बाद आपका पैसा ATM से निकल जाएगा।
- इस प्रोसेस में ATM पासवर्ड के साथ ही OTP का भी यूज होगा।


SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस

अन्य बैंकों की तरह SBI ने भी अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस शुरू कर दी है, जिसके बाद अब SBI के ग्राहक भी व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले बैंक के साथ लिंक मोबाइल नंबर से 'WAREG' टेक्स्ट और अपना अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 नंबर पर मैसेज करना है, जिसके बाद उस अकाउंट में व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस चालू हो जाएगी। इसके बाद अकाउंट होल्डर व्हाट्सएप से '9022690226' नंबर पर मैसेज करके इस सर्विस का लाभ उठा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CHe8iwr

Tuesday, July 26, 2022

Deepika Padukone ने क्यों ठुकराया दोस्त Karan Johar के शो ‘कॉफी विद करण 7' का ऑफर?

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण' के सातवें सीजन (Koffee With Karan 7) की शुरूआत के पहले एपिसोड में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से साथ पहुंचे थे. वहीं सामने आ रही खबरों की माने तो करण जौहर ने अपने चैट शो के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी आने के ऑफिर दिया था, जिसको एक्ट्रेस ने ठुरका दिया है. जी हां, दीपिका ने अपने दोस्त करण के इस शो में आने से मना कर दिया है.

इसको लेकर एक्ट्रेस चर्चाओं में आ गई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद दीपिका के फैंस भी काफी निराश नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो करण ने दीपिका को शो में शामिल होने के लिए पर्सनल इंविटेशन भेजा था और उन्हें शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. हालांकि, इसके पीछे का अभी कोई रीजन सामने नहीं आया है.

लेकिन बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने शो में नहीं जाने का फैसला लिया है. खबरों की माने तो शो में शामिल न होने का दीपिका के पास कोई खास रीजन नहीं है, लेकिन वो इस बार शो का हिस्सा बनना नहीं चाहती. हालांकि, अभी एक्ट्रेस की और से इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: 'हमारी नाराजगी Ranveer Singh...', एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज होने पर Swara Bhaskar ने कही ये बात; यूजर बोले - 'तुम हो न देश के लिए...'

बता दें कि दीपिका के पति रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस सीजन के पहले एपिसोड में नजर आ चुके है, जहां उन्होंने खुलकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के खूब सारी बारे में बात की थी. शो के दौरान रणवीर ने बताया था कि 'शुरुआत में उन्हें अपने ससुराल में दिक्कत होती थी'.

साथ ही रणवीर ने ये भी बताया था कि 'उनकी सास उज्जवला पादुकोण के साथ उनकी बॉन्डिंग हुई और अब वो उनकी मां की तरह हैं'. इसके अलावा भङी रणवीर ने दीपिका से जुड़े कई और राज भी खोले थे. करण जौहर ने हाल ही में बताया था कि 'दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर साल 2010 में शो का हिस्सा बनी थीं'.

यह भी पढ़ें: न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार; जानें क्या है 'अश्लीलता' कानून?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fOxCmQ4

6 साल बाद अलग हुए Tiger Shroff और Disha Patani के रास्ते, कपल का हुआ ब्रेकअप!

दोनों पिछले करीब 6 साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन अब उनकी राहें अलग हो गईं हैं। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इस साल की शुरुआत में ही अलग हो गए थे। इस खबर के सूत्रों के मुताबिक, 'टाइगर और दिशा अब साथ में नहीं हैं। दोनों के अलग होने की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों अभी सिंगल हैं।'

खबरों की मानें तो बीते करीब एक साल से उनके रिश्ते में परेशानियां चल रही थीं। टाइगर के एक दोस्त ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम सभी को इसके बारे में कुछ हफ्तों पहले ही पता चला। उन्होंने आज तक किसी से भी इस बारे में बात नहीं की। फिलहाल टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। वो दिशा के साथ ब्रेकअप से ज्यादा एफेक्टेड नहीं हैं।' हालांकि बता दें कि खुद दोनों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

tiger shroff <a href=Disha Patani breakup " src="https://new-img.patrika.com/upload/2022/07/27/tigere_7676909-m.jpg">

हालांकि टाइगर और दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था। दोनों को बाघी 2 और एक म्यूजिक वीडियो में भी दोनों को साथ देखा गया था। यहां तक कि एक्ट्रेस एक्टर की फैमिली उनकी माँ और बहन के भी बहुत करीब थीं। रिपोर्ट्स की माने तो टाइगर और दिशा भले ही एक- दूसरे से अलग हो गए हैं, लेकिन वह आज भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर एक- दूसरे को फॉलो कर रहे हैं और अभी भी एक- दूसरे के फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगी, वहीं टाइगर की अपकमिंग की बात करें तो वो 'गणपत' और 'बागी-4' में दिखेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bKf14GY

Katrina Kaif धमकी मामले में आया नया मोड़, आरोपी के वकील का दावा-'मनविंदर सिंह को तीन साल से जानती हैं एक्ट्रेस'

मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेयरखाने ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल ने न तो कटरीना कैफ को स्टॉक किया और न ही विकी को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उनपर लगे इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। वकील का कहना है कि कटरीना-विक्की ने मनविंदर सिंह पर झूठे आरोप लगाए और उसे फंसाने की साजिश की जा रही है।

वकील ने बताया है, 'Katrina Kaif और उनका परिवार मेरे मुवक्किल को 3 साल से अच्छी तरह से जानते हैं। मनविंदर 2019 से कटरीना कैफ और उनके परिवार से सम्पर्क में था, दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी होती थी, उनकी बहन आयशा कैफ से लगातार वह टच में था। किसी वजह से कटरीना और उनकी बहन से मेरे मुवक्किल का मनमुटाव हुआ था। कुछ बातों को लेकर मनविंदर ने कटरीना और उनकी बहन को मैसेज भेजे थे।इंस्टाग्राम से बहुत सारे कॉमेंट्स को कटरीना कैफ और विकी कौशल ने डिलीट किया है, सिर्फ मेरे मुवक्किल को फंसाने के लिए।"


उन्होंने यह भी कहा है, 'मेरा मुवक्किल एक स्ट्रगलिंग एक्टर है और एक ही इंडस्ट्री में होने की वजह से वो एक-दूसरे को जानते हैं।'

पुलिस की रिमांड कॉपी के जिन बातों का जिक्र किया गया है उसमें बताया गया है कि आरोपी मनविंदर सिंह ने विकी कौशल को गन पॉइंट पर रखने और उसके RIP यानी रेस्ट इन पीस की तारीख फाइनल होने का मेसेज भेजा था। यह मेसेज भेजकर विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी आरोपी ने दी थी।

25 साल के मनविंदर को मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और उसे 28 जुलाई तक यानी 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। विक्की ने अपने मैनेजर के जरिए रविवार शाम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनविंदर सिंह लगातार कटरीना और विक्की के घर पर नजर रख रहा था। इतना ही नहीं, वह लगातार कटरीना की कार का पीछा भी करता था। इसका वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है। इंस्टा बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है। शख्स ने इंस्टा पर अपने बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है।

मनविंदर सिंह कैटरीना कैफ से शादी करना चाहता था। यहां तक उसने अदाकारा और विक्की की शादी की फोटो को एडिट कर विक्की की जगह अपनी फोटो लगाई हुई है। शख्स ने इंस्टा पर कैट के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, हालांकि ये सारी फोटोज एडिट की हुई हैं। कैट से शादी न हो पाने के कारण पिछले कुछ महीनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ge5hG2H

'हमारी नाराजगी Ranveer Singh...', एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज होने पर Swara Bhaskar ने कही ये बात; यूजर बोले - 'तुम हो न देश के लिए...'

कुछ दिनों पहले अतरंगी एक्ट्रर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पैपर मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. साथ ही एक्टर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी हो रही है. इतना ही नहीं रणवीर के खिलाफ मुंबई में एक एनजीयो और शख्स ने 'अश्लीलता कानून' 67(A) में FIR दर्ज करवाई है. इसके अलावा भी एक्टर पर महिलाओं की भवानाओं को आहत करने का गंभीर आरोप लगा है. रणवीर सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(A) के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ एक्टर के हक में बात कर रहे हैं तो कुछ इस कानूनी कारवाई को सही बता रहे हैं और एक्टर को सजा हो ऐसी मांग भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए अपनी नाराजगी दर्ज करवाई है.

एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले भी इस मामले पर कहा था कि 'देश में इतने मुद्दे उठ रहे हैं, लेकिन लोगों को रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट दिख रहा है'. वहीं अब एक्टर के खिलाफ FIR दर्द होने पर एक्ट्रेस एक बार फिर उन लोगों को कोसा है, जिन्होंने ये FIR दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें: न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार; जानें क्या है 'अश्लीलता' कानून?


स्वारा ने न्यूड फोटोशूट को लेकर जब रणवीर को ट्रोल किए जाने पर और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करना पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भारत में अन्याय और उत्पीड़न के मामले हर दिन होते हैं, लेकिन निश्चित रूप से.. हमारी नाराजगी रणवीर सिंह की तस्वीरों के लिए है. मेरा मतलब, सीरियसली... पसंद नहीं है तो मत देखिए, लेकिन आपकी प्राथमिकताएं हम पर मत थोपिए. ये कोई मुद्दा नहीं है'.

वहीं इस ट्वीट के बाद यूजर्स स्वारा को भी ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'देश के मुद्दों को तो आप ही संभाल लेंगी, क्योंकि वो बस आपको नजर आते हैं'. वहीं एक यूजर लिखता है ‘इतनी मूर्खता और बेरोजगारी हमारे देश में है'.

यह भी पढ़ें: 'मत करना इस फिल्म को रिलीज!', Shah Rukh Khan की ‘पठान’ को लेकर एक्टर दी वार्निंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nTVmseE

न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार; जानें क्या है 'अश्लीलता' कानून?

अक्सर ही अपने अतरंगी अंदाज और यूनिक फैशन सेंस की वजह से चर्चाओं में रहने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले कुछ दिनों से एक मैगजीन के लिए करवाए अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये बोल्ड फोटोशूट उन्होंने पैपर मैगजीन के लिए करवाया था, जिसकी फोटो मैगजीन के सोशल मीडिया अकाउंट ने भी साझा की है. इसके अलावा उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके चलते एक्टर की लगातार आलोचना हो रही है. साथ ही ट्रोलर्स उनके अतरंगी मीम्स बना रहे हैं. वहीं अब एक्टर इस फोटोशूट करवा कर मुसीबत में फंस चुके हैं.

एक्टर को भारी पड़ा बोल्ड फोटोशूट

जी हां, सामने आ रही खबरों की माने तो एक्टर के खिलाफ मुंबई में ही 'अश्लीलता कानून' 67A में FIR दर्ज हो चुकी है, जिसके बाद रणवीर को इस कानूनी पछड़े का समाना करना पड़ सकता है. एक्टर के खिलाफ FIR मुंबई के ही एक एनजीओ द्वारा करवाई गई है. शिकायत दर्द करवाते हुए एनजीओ का कहना है कि 'फोटोज जिस हिसाब से क्लिक की गईं हैं उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे'. इसके अलावा मुंबई की ही रहने वाले एक शख्स ने भी एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि 'अपनी फोटोज के जरिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और साथ उनकी गरिमा का अपमान किया है'.

यह भी पढ़ें: 'मत करना इस फिल्म को रिलीज!', Shah Rukh Khan की ‘पठान’ को लेकर एक्टर दी वार्निंग


कितनी मिलती है सजा?

इन सभी धाराओं में अलग-अलग आरोप तह होने पर अलग-अलग सजा का प्रावधान होता है. लाइव लॉ के अनुसार, धारा 292 के तहत पहली बार अपराध करने पर दो साल की सजा हो सकती है. वहीं दूसरी बार अपराध करने पर पांच साल तक की सजा हो सकती है और पांच हजार का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसी तरह धारा 509 का उल्लंघन करने पर तीन साल तक सजा हो सकती है, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (ए) के तहत अपराध सिद्ध होने पर 7 साल तक की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Sana Khan को अचानक से क्यों छोड़ना पड़ा नेम, फेम और शोबिज इंडस्ट्री? दर्द बयां कर रोने लगीं एक्ट्रेस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D3AQxOY

Shamita Shetty और Raqesh Bapat का हुआ ब्रेकअप, कपल ने पोस्ट शेयर कर कहा- 'अब हम साथ नहीं '

बिग बॉस 15 फेम इस स्टार कपल का ब्रेकअप हो गया है। दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस काफी हैरान हैं। दोनों को साथ में लोगों ने खूब पसंद किया।

राकेश ने लिखा, 'मैं आप लोगों के साथ ये बात शेयर करना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। किस्मत ने हमारे रास्तों को सबसे असामान्य परिस्थितियों में मिला दिया। थैंक यू शारा फैमिली बहुत सारा प्यार और सपोर्ट करने के लिए। एक निजी व्यक्ति होने के नाते मैं सार्वजनिक रूप से अपने ब्रेकअप की घोषणा नहीं करना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है हम अपने फैंस को बताने के हकदार हैं।'

shamita shetty raqesh bapat post

इसके आगे राकेश ने लिखा, 'मुझे पता है कि इससे आपका दिल टूट जाएगा, लेकिन आशा है कि आप सभी हम दोनों व्यक्तिगत तौर पर प्यार करेंगे। आप सभी के सपोर्ट की जरूरत है। ये म्यूजिक वीडियो आप सभी के लिए है।'

वहीं शमिता ने लिखा कि 'मुझे लगता है इसे क्लियर करना जरूरी है, राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं और ऐसा पिछले कुछ समय से है।' इस पोस्ट में शमिता ने अपने म्यूजिक वीडियो की बात करते हुए फैन्स से एक रिक्वेस्ट भी किया है। शमिता ने लिखा है, 'वह म्यूजिक वीडियो हमारे उन सभी प्यारे फैन्स के लिए है जिन्होंने हमें इतना सारा प्यार और सपोर्ट दिया।' शमिता ने फैन्स से दोनों पर अलग-अलग उसी तरह प्यार बरसाने को कहा है जैसा उन्हें साथ में मिलता था। उन्होंने लिखा है- यहां पॉजिटिविटी और नया आसमान है। आप सभी का प्यार और आभार।

आपको बता दें कि दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसकी बात दोनों ने अपने पोस्ट में की है। एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) की मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) पर हुई थी, जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे। फैंस को भी उनकी जोड़ी बेहद पसंद थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fpNIGJO

5G Spectrum Auction: आज से शुरू हो गई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, अंबानी और अडानी की कंपनियां आमने-सामने

5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि इसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और अडानी एंटरप्राइजेज समेत 4 कंपनियां बोली लगाएंगी। सभी में इस बात को लेकर जिज्ञासा है की आखिर 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बोली कौन जीतेगा। बता दें कि 9 बैंड्स में करीब 72,000 मेगाहर्ट्ज की नीलामी 20 साल के लिए होगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने 15 जून को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दी थी। इसके लिए नॉन टेलेकोमे सर्विस प्रदाताओं को भी शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

अडानी की कंपनी पहली बार टेलीकॉम सेक्टर में उतरेगी
अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज पहली बार टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के लिए बोली लगाएगी। इस नीलामी से पहले ही दूरसंचार विभाग के पास रिलायंस जियो ने EMD (बयाना राशि) राशि 14,000 करोड़ रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपये की EMD राशि जमा की है। EMD राशि नीलामी में स्पेक्ट्रम लेने के लिए शामिल कंपनियों की भूख, रणनीति और योजना को दर्शाती है।

दूरसंचार विभाग को कैसे लाभ?
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इस नीलामी से दूरसंचार विभाग को 70,000 करोड़ रुपये से लेकर 1,00,000 करोड़ रुपये तक का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस बोली के बाद देश में इस साल के अंत तक 5 जी सेवाएं जल्द ही शुरू हो सकती है। ।

कौन-कौन सी रेंज होगी शामिल?
बता दें 9 बैंड्स में करीब 72,000 मेगाहर्ट्ज की नीलामी 20 साल के लिए होगी। नीलामी में ये (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz), मिड (3300 MHz) और हाई फ्रीक्वन्सी बैंड (26GHz) रेंज में होंगी। इन बैंडस का इस्तेमाल मोबाइल कंपनियां कई सेवाओं के लिए कर सकती हैं।

यह भी पढ़े- टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी का दबदबा बरकरार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YTW9nBj

KRK ने क्यों कहा कि सलमान, आमिर और शाहरुख खान को 'भीख नहीं मांगनी चाहिए'

KRK ने खान अभिनेताओं पर निशाना साधते हुए ट्विट किया कि 'खान एक्टर्स से मुझे कोई समस्या नहीं है, फिर चाहे वह नमाज नहीं पढ़ते हों और मुस्लिमों के लिए नहीं बोलते हों, लेकिन फिर उन्हें ईद जैसे त्योहारों पर मुस्लिमों से भीख नहीं मांगना चाहिए कि हम मुस्लिम एक्टर्स है, हमारी फिल्में देखो। इससे ये साबित होता है कि ये एक्टर्स गरीब जनता को अपने फायदे के लिए उपयोग कर रहे हैं।'

वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'सारे खान सपनों में जी रहे हैं और हकीकत का सामना नहीं करना चाहते। अब भारत में इनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं होने वाली है, चाहे ‘शोले’ ही क्यों न बना लें। केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म का रिलीज के दिन ही बुरा हाल होने वाला है।'

हालांकि इन ट्वीट्स के बाद KRK को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि , ‘केआरके जी, आप सिर्फ नफरत फैलाते हैं. पूजा करना गलत है क्या?’

इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा और जवाब में शाहरुख खान को भी टैग किया, ट्वीट में लिखा ‘आप कौन होते हैं ये तय करने वाले कि वो लोग अच्छे मुसलमान हैं या बुरे। आपका इससे क्या लेना-देना? हमें आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

एक ने कहा कि- , ‘मुझे तो हमेशा से लगता था कि आप नास्तिक हैं लेकिन…’।

एक ने पूछा, ‘अगर आप ही सच्चे मुसलमान हैं तो दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं?

बॉलीवुड की खान तिकड़ी पर फूटा KRK का गुस्सा, कहा- ' नमाज नहीं पढ़ते है और ईद का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jy29mXa

Rule Changes From August : 1 अगस्त से बदल जाएंगे आम आदमी से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Changes From 1 August : जुलाई का महीना समाप्त होने वाला है और अगस्त शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अगस्त के महीने की शुरुआत में कुछ बड़े नियम बदलने जा रहे है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। अगले महीने में बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े कई नियम और बैंक.एटीएम से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इसके अलावा एलपीजी के बढ़े रेट आपकी जेब पर बोझ बढ़ाएंगे। आइए जानते है ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों के बारे में जो सीधे तौर पर आपको प्रभावित करने वाले हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में बदलेंगे ये नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने चेक भुगतान के नियम में कुछ बदलाव किया है। चेक क्लीयरेंस के संबंध में आरबीआई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैंक ने अपने चेक भुगतान नियमों में परिवर्तन किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा है कि 1 अगस्त से 5 लाख या उससे अधिक अमाउंट वाले चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य होगा। वरना चेक पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Tax Saving Tips : HRA और NPS के जरिए करें लाखों रुपये की टैक्स बचत, जानिए कैसे

लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम
बैंकिंग धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2020 में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत चेक के माध्यम से 50 हजार रुपये से ज्यादा के भुगतान के लिए कुछ प्रमख जानकारी की आवश्यकता हो सकती है। इस सिस्टम में चेक की जानकारी मैसेज, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या फिर एटीएम के माध्यम से दी जा सकती है।

 

गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलावा होता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में तेजी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी असर देखने को मिल सकता है।

13 दिन रहेगा बैंक अवकाश
अगस्त में त्योहारों और छुट्टियों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंकों में 13 का अवकाश रहेगा। अगले महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार आ रहे है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8GaSWOB

Mark Zuckerberg ने बेचा 100 साल पुराना घर, 10 साल पहले जितने में खरीदा उससे तीन गुना ज्यादा मिली कीमत

फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह है कि उनके 100 साल पुराने घर का बिकना। जुकरबर्ग ने अपना सैन फ्रांसिस्को स्थित आलिशान बंग्लो बेच दिया है। उनका ये घर 7,000 वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। खास बात यह है कि जुकरबर्ग ने 10 वर्ष पहले इस लग्जरी घर को खरीदा था। उस दौरान फेसबुक के को-फाउंडर ने जितनी कीमत में इस घर को खरीदा था,उससे तीन गुना ज्यादा कीमत में उन्हें इस घर को बेचा है। यानी जुकरबर्ग ने अपने घर के खरीदने और बेचने में भी मुनाफे पर फोकस बनाए रखा।

मार्क जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने आलिशान घर को 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपए में बेचा है। अपना ये घर बेचने के साथ ही जुकरबर्ग एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। खास बात यह है कि जुकरबर्ग ने इस साल सैन फ्रांसिस्को का सबसे महंगा घर बेचने का रिकॉर्ड भी बना दिया।

सैन फ्रैंसिस्को के VIP इलाके में बना है ये लग्जरी घर
मार्क जुकरबर्ग का ये लग्जरी घर सैन फ्रैंसिस्को के वीआईपी इलाके में बना हुआ है। यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास ही स्थित है। यह घर डोलोरेस पार्क के पड़ोस में शांत इलाके लिबर्टी हिल में स्थित है।

यह भी पढ़ें - मस्क-बेजोस सहित कई अरबपतियों की दौलत में भारी गिरावट, जुकरबर्ग की संपत्ति हुई आधी

इस घर को उन्होंने 10 वर्ष पहले यानी नवंबर 2012 में खरीदा था। इस दौरान जुकरबर्ग ने इस घर को खरीदने के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपए में चुकाए थे।

घर बेचकर भी तीन गुना मुनाफा कमाया
इस तरह घर बेचकर भी उन्होंने पिछले 10 साल के दौरान तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमा लिया। घर के सेल के विज्ञापन के अनुसार, इसे साल 1928 में बनाया गया था। यानी यह घर करीब 100 साल पुराना है।

Facebook IPO लॉन्च करने के बाद खरीदा था घर
इस आलिशान घर को जुकरबर्ग ने Facebook IPO आने के कुछ ही समय बाद खरीदा था। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ मिलकर वर्ष 2013 में इस घर को नया रंग-रूप दिया और इस पर करोड़ों डॉलर खर्च किए। इस दौरान दोनों ने लॉन्ड्री रूम , वाइन रूम , वेट बार और ग्रीनहाउस जैसे मोडिफिकेशन करवाए थे।

मार्क जुकरबर्ग के पास कितने घर हैं?
फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के पास इस घर के बेचने के अलावा भी तीन अन्य आलिशान घर हैं। ये तीन घर सिलिकॉन वैली (Silicon Valley), लेक ताहोए (Lake Tahoe) और हवाई (Hawaii) में बने हुए हैं। इसके अलावा बताया जाता है कि, जुकरबर्ग के पास और भी अन्य लग्जरी घर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की टोटल नेटवर्थ मौजूदा समय में 61.9 बिलियन डॉलर है। 26 जुलाई यानी आज तक के आंकड़ों के मुताबिक, जुकरबर्ग इस साल अब तक 63.5 बिलियन डॉलर यानी आधी से भी ज्यादा दौलत गंवा चुके हैं। कभी दुनिया के टॉप10 अमीरों में शुमार होने वाले जुकरबर्ग इस नुकसान के चलते अभी खिसककर 17वें पायदान पर चले गए हैं।

इस वजह से दौलत हुई कम
आईटी शेयरों में आई भारी गिरावट का असर फेसबुक और उसकी पैरेंट कंपनी मेटा के ऊपर भी हुआ है। यही वजह है कि उनकी दौलत पहले के मुकाबले कम हुई है।

यह भी पढ़ें - एक ‘बीमारी’ जो सिर्फ Facebook यजूर्स को होती है, जानिए फेसबुक के 11 राज़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PyEG0Hh

Monday, July 25, 2022

पहले से ही रिलेशनशिप में थे Mika singh और Akanksha puri? स्वयंवर के तुरंत बाद डेट पर निकले कपल पर लगे आरोप

मीका के स्वयंवर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। शो को खूब पसंद किया गया। स्वयंवर के तुरंत बाद मीका सिंह अपनी दुल्हनिया को लेकर डेट पर गए। इससे जुड़ा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। पिंक बैकलेस शॉर्ट ड्रेस में आकांक्षा पुरी सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में दिखीं, जबकि मीका सिंह भी सूट में काफी जंच रहे थे। वायरल वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा रही है। दोनों के बीच सिजलिंग कैमिस्ट्री देखने को मिली। हालांकि वीडियो वायरल होते ही सिंगर को ट्रोल भी किया जाने लगा।

आकांक्षा पुरी का मीका के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करना और शो की विनर बनना कुछ लोगों को पच नहीं रहा है। ऐसे में लोगों ने सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वीडियो को लेकर लोगों ने उनकी क्लास लगाने का मौका नहीं छोड़ा।

एक यूजर ने मीका सिंह के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये कितने असहज लग रहे हैं।"

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "यह पहले से ही नियोजित था। ये दोनों पहले से ही रिलेशनशिप में थे।"

एक यूजर ने मीका सिंह के वीडियो पर उनकी जमकर क्लास लगाई और लिखा, "सबसे घटिया शो था। जब इन्हें लास्ट में आई स्क्रिप्टेड लड़की को ही चुनना था तो इन्होंने देशभर से बाकी लड़कियों को क्यों बुलाया। अगर इन्हें अपनी इतनी अच्छी दोस्त को चुनना ही था तो इनकी बुद्धि पहले कहां चली गई थी।"

एक यूजर ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा- ये शादी नहीं करेंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड।

एक और अन्य यूजर ने लिखा- बिल्कुल बेकार जोड़ी।

मीका सिंह की उम्र जहां 45 साल है, वहीं आकांक्षा पुरी 33 की हैं। ऐसे में इनके बीच 12 साल का डिफ्रेंस साफ तौर पर देखा जा सकता है। एक महीने पहले शुरू हुए रियलिटी शो स्वयंवर मीका दी वोटी में आकांक्षा पुरी ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। हालांकि मीका और आकांक्षा दोनों एक- दूसरे को 13 साल से जानते थे। आकांक्षा और मीका सिंह के अफेयर की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। दोनों की साथ में पिक्चर्स भी वायरल हो चुकी हैं। आकांक्षा पुरी इंदौर की रहने वाली हैं और वो मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/grJF6Ac