Sunday, July 10, 2022

सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य

हमने बॉलीवुड में ऐसे कई लव स्टोरी के बारे में पढ़ा और सुना है, जो कभी मुकमल नहीं हो पाई, जिनकी स्टोरी बेहद दुखद रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस और सेक्स सिंबल जीन हर्लो (Jean Harlow) के साथ भी ऐसा कुछ हो चुका है, जो बेहद चौंका देने और डरा देने वाला है. उनके प्यार, शादी और मौत का एक ऐसा किस्सा है, जिसको आज तक सुलझाया नहीं जा सका, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. किस्सा साल 1930 के दशक का है.

हॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस जीन हार्लो को उस दौर में सबसे बड़ी सेक्स सिंबल के तौर पर जाना जाता था. ये किस्सा उनके दूसरे पति पॉल बर्न (Paul Burn) के साथ जुड़ा है. जीन हार्लो ने केवल 9 सालों तक ही अमेरिकी इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन इन सालों में दर्शकों का उन पर ऐसा क्रश था कि उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लग जाया करती थी. उस दौर में जीन हार्लो को फैंस ब्लांड बॉम्बशेल और प्लेटिनम ब्लांड जैसे नामों से बुलाया करते थे. जीन हार्लो शुरुआत फ्लॉप फिल्मों के साथ हुई थी.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी Nithyanand के प्यार में पड़ी ये एक्ट्रेस, शादी तक की सोच ली बात


खबरों की मारने तो जीन हर्लो की जब मौत हुई तर वो महज 26 सा की थी. बताया जाता है कि उसकी किडनी फेल हो गई थी. अपनी मौत के समय जीन हर्लो स्टार बन चुकी थीं. उसकी आखिरी फिल्म 'साराटोंगा' एमजीएम ने उसकी बॉडी डबल के साथ पूरी की. जीन की मौत के बाद साल 1937 में रिलीज हुई ये फिल्म ने अमेरिका में खूब वाहवाही बटोरी. ये उस साल न केवल एमजीएम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, बल्कि जीन हार्लो के करिअर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई.

यह भी पढ़ें: 'कोई नहीं समझता मेरा दर्द', हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt की इस अजीब बीमारी का कोई नहीं करता यकीन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Aldq7L8