पीएम किसान सम्मान निधि के मामले में लंबे समय बाद बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इसके तहत किसानों के खाते में केंद्र सरकार निश्चित धनराशि जमा करती है, ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके। इस योजना के तहत अब तक 11 किश्तें जमा की जा चुकी हैं। वहीं अब सरकार ने बताया है कि 12वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में कब जमा की जाएगी।
पीएम मोदी की तरफ से 31 मई को किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। उसके बाद केवाईसी करने की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई। ऐसे में केवाईसी की बढ़ी हुई तारीख के बीच सरकार ने एक और बड़ा अपडेट जारी किया है।
इसके तहत अब 12वीं किस्त खाते में कब आएगी इसको लेकर जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए देती है।
यह भी पढ़ें - क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ?, जानिए क्या है नियम
इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किश्त
PM Kisan Yojana के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दिया जाता है। वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दिया जाता है, जबकि तीसरी किस्त की राशि 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच खातों में ट्रांसफर की जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अब 2022 की दूसरी किस्त का पैसा 1 सितंबर 2022 को किसानों के खाते में जमा किए जाने की उम्मीद है।
31 जुलाई से पहले करा लें E-KYC
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ई-केवाईसी 31 जुलाई के बाद नहीं कराया जा सकेगा। ऐसे में जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी कराया होगा उन्हें ही भविष्य में पीएम किसान निधि का फायदा मिलेगा। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो 31 जुलाई से पहले इसे जरूर करा लें।
ये है ई-केवाईसी की प्रक्रिया
- पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- यहां फार्मर कॉर्नर में माउस ओवर करके ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें
- वेब पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- यहां OTP सब्मिट करने के बाद क्लिक करें
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल OPT दर्ज करें और हो गया आपका ई-केवाईसी
यह भी पढ़ें - PM Kisan: अब केवल इन किसानों को ही मिलेगी 12वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत करें ये काम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YB8MVlU