हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कहा आखिर क्यों बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं जबकि साउथ की फिल्में बढ़िया बिजनस कर रही हैं। साउथ की फिल्में जहां अच्छा कॉन्टेंट दे रही हैं वहीं बॉलीवुड की फिल्में केवल स्टार्स पर फोकस कर रही हैं।
एक्टर ने आगे कहा कि 'आपको लोगों के हिसाब से काम करना होगा। दिक्कत तब शुरू होती है जब आप लोगों के हिसाब से काम नहीं करते। हम कहने लगते हैं- हमने बहुत महान फिल्म बनाई है और आप बहुत महान फिल्म देख रहे हैं। लेकिन यह सब आपको तेलुगू फिल्मों से सीखना चाहिए। मैंने तेलुगू में एक और फिल्म की, मैंने तमिल में भी एक फिल्म की और अब मैं एक मलयालम फिल्म में भी काम करने वाला हूं।'
अनुपम ने आगे कहा, 'वहां (साउथ सिनेमा में), मैं दोनों को अलग नहीं कर रहा हूं लेकिन उनका सिनेमा लोगों के हिसाब से है, वे हॉलीवुड को अडैप्ट नहीं कर रहे हैं। वे कहानियां बता रहे हैं जबकि हम यहां स्टार्स को बेच रहे हैं।'
अनुपम के वर्कफ्रंट की करें तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले है। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा भी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tA58GWj