Sunday, August 21, 2022

गेहूं इम्पोर्ट कर सकता है भारत, दुनिया को खिलाने के PM मोदी के विजन को बड़ा झटका

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी वर्ष अप्रैल में एक पब्लिक मंच से दावा किया था कि भारत दुनिया का पेट भर सकता ह। ये वो समय था जब रूस-यूक्रेन के बीच जंग को शुरू हुए कुछ दिन हुए थे और दुनियभर में अनाज का संकट उभरकर सामने आया था। इस घोषणा को अभी अधिक समय भी नहीं हुआ है कि अब हालात ऐसे हैं कि भारत गेहूं आयात करने को लेकर विचार कर रहा है।

14 साल में गेहूं भंडार सबसे निचले स्तर पर
दरअसल, मार्च में रिकॉर्ड गर्मी के कारण गेहूं के उत्पादन में भारी कमी हुई है। इस भीषण गर्मी के कारण न केवल गेहूं के उत्पाद में कमी आई है बल्कि स्थानीय कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक अगस्त में देश का गेहूं भंडार 14 साल में महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया है, जबकि गेहूं की महंगाई 12 फीसदी के करीब चल रही है। ऐसे में अधिकारी गेहूं पर 40 फीसदी इम्पोर्ट टैक्स को कम करने या उसे खत्म करने पर चर्चा कर रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों में उछाल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, "रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों में इजाफा हुआ है। भारत भी अब घरेलू स्तर पर कमी को देखते हुए गेहूं के आयात पर विचार कर सकता है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों की तुलना में घरेलू मार्केट में गेहूं की कीमतें काफी कम हैं। ऐसे में इम्पोर्ट ड्यूटी पर कटौती भी इसके इम्पोर्ट के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।"

यह भी पढ़े-

गेहूं उत्पादन के मामले में दुनियभर में दूसरे स्थान पर है भारत
बता दें कि भारत गेहूं उत्पादन के मामले में दुनियभर में दूसरे स्थान पर है, इसके बावजूद वो कभी इसका निर्यातक नहीं रहा है। हालांकि, वार्षिक उत्पादन का लगभग 0.02% विदेशों से खरीद के साथ कभी अधिक इम्पोर्ट भी नहीं किया। गेहूं के मामले में भारत हमेशा से काफी आत्मनिर्भर रहा है।

अनुमान से कम हुआ गेहूं उत्पादन
गौरतलब है कि कृषि मंत्रालय ने 16 फरवरी 2022 को अनुमान लगाया था कि साल 2021-22 में गेहूं का उत्पादन 111.32 मिलियन टन हो सकता है। इसके विपरीत व्यापारियों और आटा मिलों ने 98 मिलियन से 102 मिलियन टन का अनुमान लगाया। गेहूं के उत्पादन में कमी को देखते हुए घरेलू डिमांड को पूरा करने के लिए भारत ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद देश में गेहूं के दामों में वृद्धि देखने को मिली है। अब भारत सरकार कैसे और क्या कदम उठाती है ये आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IrD69Ek