Tuesday, August 23, 2022

'मलखान' के नाम पर फंड जुटाने में हो रहा फर्जीवाड़ा, Video जारी कर 'भाबीजी घर पर हैं' स्टार्स ने सावधान रहने की दी सलाह

शो में पहले 'अनीता भाभी' का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने दिवंगत एक्टर के परिवार के लिए लोगों से मदद की अपील की थी। उन्होंने भान के परिवार को 50 लाख के होम लोन को चुकाने के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की थी। हालांकि अब कुछ लोग ऐसे हैं जो फंडरेजर का गलत फायदा उठा रहे हैं। इसका खुलासा खुद उनके को-एक्टर्स त्रिपाठी जी उर्फ रोहिताश गौर और विभूति उर्फ आसिफ शेख ने किया है।

कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने दीपक भान के नाम से फर्जी आईडी बना ली हैं और उसमें लोगों से फंड वसूल रहे हैं। अभिनेता आसिफ शेख और रोहिताश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों को सूचित किया कि दीपेश के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। ऐसे में जो भी लोग उनके लिए दान करने में मदद कर रहे हैं वो पहले सावधान रहें।

दोनों एक्टर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा 'दीपेश भान जो भाबी जी घर पर हैं में एक अहम भूमिका निभा रहे थे मलखान की। अचानक उनका देहांत हो गया। अपने पीछे वह बीवी और 18 महीने का एक बच्चा छोड़ गए हैं। क्योंकि उनकी कोई फाइनैंशियल बैकग्राउंड नहीं थी। उनके ऊपर करीब 50 लाख का होमलोन था। हमारा सिर्फ मकसद इतना है कि हम इस फैमिली को होमलोन से निजात दिलवाएं, लेकिन दुख का विषय ये है कि कुछ लोगों ने कई फेक आईडीज क्रिएट की हैं। और गलतफहमी में लोग उसमें अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए हमने कैप्शन और स्टोरी में एक लिंक शेयर किया है इसलिए प्लीज सिर्फ और सिर्फ उसी पर कॉन्ट्रीब्यूट करें। वैसे भाबी जी घर पर हैं की पूरी टीम की तरफ से उन लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया जो कि तहे दिल से डोनेट कर रहे हैं। थैंक्यू।'

'भाबीजी घर पर हैं' ने दीपेश भान खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी। टिल्लू, टीका और मलखान की ये तिकड़ी जब भी शो में आती थी तो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला देती थी। इससे पहले कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में वो नजर आ चुके थे। साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश ने काम किया था। इतना ही नहीं वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के ऐड में भी दिखाई दिए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/quw48Hk