Saturday, August 20, 2022

'यहां बराबर की टक्कर...', बॉलीवुड डेब्यू करते ही Naga Chaitanya ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chadha) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल में अपने डेब्यू और बी टाउन में अपनी लॉन्चिंग को लेकर बात की। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई, लेकिन फिल्म के कुछ किरदारों की काफी तारीफें भी की हैं। इन्हीं में से एक नागा चैतन्य भी हैं, जिन्होंने फिल्म में एक भारतीय सैनिक का किरदार निभाया था। वहीं हाल में नागा चैतन्य ने हाल में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक और सोशल मीडिया ट्रोल पर खुलकर बात की।

साथ ही उन्होंने साउथ के बड़े फिल्मी परिवार से होने पर और नेपोटिज्म पर भी खुलकर बात की। नागा चैतन्य साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे हैं। उनका पुरा परिवार ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है। ऐसे में चैतन्य के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने एक्टिंग और स्टारडम विरासत में मिला है। चैतन्य के पिता अक्किनेनी नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक बड़ा नाम है।

साउथ स्टार वेंकटेश उनके मामा लगते हैं और उनके चचेरे भाई राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) हैं। ऐसे में नागा के पास फिल्मी दुनिया की पावर है। हाल में अपने इंटरव्यू के दौरान चैतन्य ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद नेपोटिज्म पर काफी सारी बातें की। चैतन्य नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि 'दक्षिण भारतीय सिनेमा में नेपोटिज्म में बहुत अधिक नहीं होता है, लेकिन मुझे यह भी नहीं पता कि यह क्यों शुरू हो रहा है?'।

यह भी पढ़ें: 'घटिया आदमी वो...', Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के बेबी बंप का बनाया मजाक तो भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास


साथ ही चैतन्य ने नेपोटिज्म पर खुद को लकी बताते हुए कहा कि 'हां, मैं भाग्यशाली हूं। मुझे एक बेहतर शुरुआत मिली, और मेरा लॉन्च आसान था, लेकिन अब जब हम सभी यहां हैं, तो यहां लड़ाई टक्कर की है। यहां हर कोई आपके आसपास कितना उतना ही टैलेंटेड है और मेरा एक आसान सा सवाल है। अगर फर्स्ट जेनेरेशन के अभिनेता का बच्चा कल उसके पास आता है और कहता है कि वे एक एक्टर बनना चाहता है, तो क्या वे उसे निराश करेंगे? ये कहते हुए कि 'नहीं, ये भाई-भतीजावाद है'? नहीं करेंगे, आपको उस पल पर गर्व होगा'।

यह भी पढ़ें: करोड़ों फैन फॉलोइंग वाले इन सितारों का ऐसा गुजरा था आखिरी वक्त, कोई चॉल में मरा तो किसी के पास नहीं थे इलाज के लिए पैसे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MwO98vR