Tuesday, August 16, 2022

'लोग अचानक जाग गए हैं, मुझे कोई खुशी नहीं...', पितामह Mukesh Khanna ने क्यों सरेआम कह दी ऐसी बात? लोग भी कर रहे रिप्लाई

टीवी जगत से लेकर फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों के बीच छाए रहते हैं। एक्टर बेहद ही बेबाकी के साथ अपनी बातों को रखते हैं। वो इस बात की परवाह नहीं करते कि लोगों को उनकी बात का कैसी लग सकती है या वो इंडस्ट्री में जिन लोगों के लिए बात कर रहे हैं वो कभी उनके साथ काम कर चुके हैं। हम सभी जानते हैं कि इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई। ऐसे में एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़ी बातें कहीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

एक्टर ने इंडस्ट्री में बने वाली ऐसी कई फिल्मों के बारे में बात करते हुए और स्टार्स के बारे में बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं। हाल के एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से सवाल पूछा गया कि आमिर खान की पुरानी फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा। ये हर तरह से फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है। आपका क्या मानना है? इस फिल्म का कंटेंट खराब है या आमिर खान के पिछले कुछ दिनों का बर्ताब और बयानों को लेकर जो सोशल मीडिया पर बायकॉट हुआ वे जिम्मेदार है?

इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि 'देखिए ये थोड़ा क्रिटिकल केस है, जो पहले कभी नहीं हुआ। इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट्स को लेकर प्रोटेस्ट हुए हैं, चाहें फिर वो 'पद्मावत' हो, 'लक्ष्मी' हो या 'तांडव' हो... लेकिन ये पहला एक केस आया है, जिसमें पुरानी बातों को उठाकर विरोध हो रहा है'। किसी ने 'लाल सिंह चड्ढा' का एक फ्रेम नहीं देखा था, तब भी विरोध हो रहा था'।

यह भी पढ़ें: अपार सफलता के बाद भी अपने दौर की 'अंडररेटेड एक्ट्रेस' थीं Rakhee Gulzar, इस एक खामी की वजह से हमेशा रहीं पीछे


मुकेश खन्ना ने कहा कि 'सो कॉल्ड डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और घराने ओवर कॉन्फिडेंट हो गए कि देखो एक धर्म विशेष सॉफ्ट टारगेट है। इसको मारो पंच। थोड़ा सा हल्ला होगा, फिर हमारी फिल्म चल जाएगी। इसीलिए इस प्रवृत्ति को रोकना बहुत जरूरी है। आप सिर्फ एक धर्म विशेष को ही टारगेट नहीं कर सकते हैं'। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा कि 'अगर आपके पास अपना ओरिजनल कंटेंट नहीं है तो फिल्म न बनाए, लेकिन किसी फिल्म का कॉपी न बनाए। साउथ इंडस्ट्री अपनी कहानियां लिखती और बनाती हैं और हम उन्हीं का रीमेक बना देते हैं, तो क्या फायदा हुआ काम करने का'।

यह भी पढ़ें: Karanvir Bohra समेत इन 6 लोगों पर लगा 1.99 करोड़ रुपये ठगने का आरोप, केस हुआ दर्ज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gjmd0ao