Thursday, September 15, 2022

200 महिलाओं के साथ मेगा-एक्शन सीन शूट करेंगे Shah Rukh Khan! 7 दिन में पूरा होगा Jawan का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। उनके फैंस भी किंग खान के इस फिल्म के रिलीज होना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में एक्टर का एक मेगा-एक्शन सीन देखने को मिलेगा, जिसके लिए काफी बड़े स्केल पर तैयारियां की जा रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस एक्शन सीन शूटिंग शबारुख 200 महिलाओं के साथ करने जा रहे हैं। जी हां, साथ ही बताया जा रहा है कि इस सीन की शूटिंग को 7 दिन में पूरा भी कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीन की शूटिंग इसी हफ्ते के आखिर में चेन्नई में की जाएगी, जहां शाहरुख के साथ 200 महिलाएं जबरदस्त मेगा-एक्शन सीक्वेंस को अंजाम देंगी। शूटिंग से जुड़े सुत्रों की माने तो इस मेगा-एक्शन सीन को शूट करने के लिए एक बड़ा सेट पहले ही तैयार किया जा चुका है।

इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि इस सीन के लिए फिल्म के निर्देशक एटली (Atlee) ने मुंबई में लगभग 200 से 250 ‘फीमेल मैनेजमेंट ऑफिसर्स’ को क्राउडसोर्स किया है, जो शूटिंग के लिए चेन्नई पहुंचे वाली हैं। हालांकि, अभी तक इस सीन की शूटिंग के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में Nora Fatehi ने खोले कई राज!


साथ ही फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के होने की भी चर्चा जोरो पर हैं। इस फिल्म की निर्माता कोई और नहीं बल्कि गौरी खान है। बता दें ये फिल्म अगले साल 2 जून 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसको पैन इंडिया के तहत रिलीज किया जाएगा। जी हां, फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि वे सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में एक एक्शन सीक्वेंस में नजर आ सकते हैं, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: राजनीति में उतरने जा रहे KRK, बोले - 'देश में सुरक्षित...'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dGU4ZHt