Sunday, October 25, 2020

Bihar Assembly Election 2020 : सीएम नीतीश कुमार ने कहा, न्याय के साथ विकास के रास्ते पर चले

नई दिल्ली। Bihar Assembly Election 2020 : बिहार में सियासी पारा चरम पर है। हर कोई अपने बयानों से आम लोगों को अपनी ओर खींचने में जुटा हुआ है। जहां एक ओर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की ओर से सीता मंदिर का राग पलापा है तो वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) विकास और न्याय का दामन अच्छी तरह से पकड़े हुए हैं। ताकि एक बार फिर से उन्हें सीएम की कुर्सी मिल सके। आज मधुबनी में उन्होंने न्याय और विकास की बात तो कहकर आम लोगों के दिलों को जीतने का प्रयास किया।

No data to display.

उन्होंने मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सभी लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है। पहले बिहार का बहुत बुरा हाल था अपराध की बहुत सी घटनाएं घटी, विकास का दर न के बराबर था, हम लोगों ने हर चीज पर नियंत्रण किया।हमने शुरू से कहा है कि हम न्याय के साथ विकास के रास्ते पर चलते हैं। आपको बता दें कि आज से चिराग पासवान की ओर से कहा गया था कि सीतामढ़ी में देवी सीता का मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से भी बड़ा और भव्य बनना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37GC6Em