Thursday, October 8, 2020

Bihar Assembly Polls: चुनाव से पहले लालू यादव जेल से आएंगे बाहर! जमानत याचिका पर सुनवाई आज

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Polls ) को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही हैं। राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। एनडीए जहां दोबारा सत्ता में आने के लिए अपना दम खम लगा रहा है वहीं राजद के नेतृत्व में महागठबंधन भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है। इस बीच जो बड़ी खबर आ रही है वो ये कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू की तरफ से जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है।

एक महीने में चले गए बिहार के दो दिग्गज, मोदी सरकार ने भी 15 दिन में खोए अपने दो केंद्रीय मंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू प्रसाद यादव को जेल से जमानत पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। दरअसल चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई है। वहीं लालू यादव की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका में जमानत को लेकर जो दलील दी गई है उसमें कहा है कि इस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है। ऐसे में उन्हें इस आधार पर जमानत मिलनी चाहिए।

सीबीआई ने किया था विरोध
आपको बता दें कि 11 सितंबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी। इस दौरान लालू यादव की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया था। सीबीआई ने इस मामले में जवाब दाखिल किया और कहा कि लालू यादव को फिलहाल जमानत नहीं देनी चाहिए।

बहरहाल सीबीआई के विरोध के बीच एक बार फिर लालू प्रसाद यादव ने जमानत के लिए अर्जी दी है और खास बात यह है कि बिहार चुनाव के बीच अगर उनकी अर्जी मंजूर हो जाती है और वो जेल से बाहर आते हैं तो राजद के लिए ये किसी संजीवनी से कम नहीं होगा।

कोरोना काल में चुनाव को लेकर सख्त चुनाव आयोग, स्टार प्रचारकों की सूची पर कर डाली बड़ी कटौती

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई हो पाती है या नहीं। लालू यादव समेत आरजेडी के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं की नजर हाई कोर्ट पर टिकी हुई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iKrupR