नई दिल्ली। बिहार चुनाव ( Bihar Chunav ) प्रचार के बीच लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) के नेता चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) को जेल भेजने का काम करेगी।
इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और पार्टी के समर्थकों से कहा कि हम इस बार नीतीश कुमार को बिहार में सीएम नहीं बनने देंगे।
बीजेपी को करें वोट
उन्होंने लोगों से एलजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए। साथ ही ये भी कहा कि जहां एलजेपी के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं वहां पर आप लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करें।
138 सीटों पर एलजेपी प्रत्याशी मैदान में
एलजेपी प्रमुख ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग इस बार #बिहार1stबिहारी1st और नीतीश मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान करें। बता दें कि चिराग पासवान द्वारा नीतीश विरोध की वजह से उनकी पार्टी इस बार अकेले 138 सीटों पर चुनाव मैदान में है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31FRbCm