Saturday, October 24, 2020

Bihar: RJD के Manifesto में युवाओं को 10 लाख नौकरी, बिहारियों को 85% कोटा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) के लिए राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ये घोषणा पत्र हमारा प्रण है। इसमे सबसे खास बात यह है कि राजद ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। राजद घोषणापत्र के अनुसार बिहार में तेजस्वी सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का काम किया जाएगा। यही नहीं घोषणापत्र में डोमिसाइल नीति के तहत बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी में 85 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वायदा किया गया।

RSS के विजयादशमी उत्सव में भागवत देंगे एक घंटे का संबोधन, चुनौतियों से करेंगे आगाह

लालू प्रसाद यादव के करीबी और राजद नेता मनोज झा ने राज्य सरकार की नौकरी में बिहार के युवाओं को 85 प्रतिशत नौकरी देने के बाद पर कहा कि वैसे तो वह अन्य राज्यों में आरक्षण प्रणाली का विरोध करते हैं, लेकिन बिहार में यह नीति इसलिए सही है क्योंकि यहां संसाधनों की कमी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34o7ntp