Sunday, October 25, 2020

IPL 2020: ये 5 खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे, तीन और चार नंबर पर हैं ये चौंकाने वाले नाम

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 (IPL 2020) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांचक होता जा रहा है। इस सीजन में कुल 56 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 42 मैच हो चुके हैं। टॉप थ्री के अलावा बाकी पांच टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। मुंबई (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु ( Royal Challengers Bangalore) टॉप थ्री पॉजिशन पर हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) चौथे स्थान पर है। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) लगातार 4 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर आ पहुंची है। ऐसा लगता है पंजाब, कोलकाता को कड़ी टक्कर दे सकती है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) शानदार परफॉर्म कर रहे हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले वह टॉप पर बने हुए हैं।

द्रविड़ ने की इन हीरोज की परख, सब में कॉमन है यह बात, जानिए क्या है वो राज?

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस सीजन में 567 रन बनाकर सबसे टॉप पर बने हुए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 132 रन नाबाद है। राहुल ने 567 रन 63 की औसत और 133.41 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। अब तक वह 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। राहुल अब तक 48 चौके और 20 छक्के लगा चुके हैं।

धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरों ने तूल पकड़ा, वायरल हुए ऐसे-ऐसे मीम्स, यहां जानें असल वजह

शिखर धवन
—सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। वह अब तक 58.87 के औसत और 148.11 की स्ट्राइक रेट से 318 बॉल पर 471 रन बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 106 रन नाबाद है। शिखर इस सीजन में लगातार दो सेंचुरी लगाकर आईपीएल में बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अब तक वह दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 52 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।

ponits_table.jpg

मयंक अग्रवाल
—किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर हैं। उन्होंने 39.80 के औसत और 155.46 की स्ट्राइक रेट से 256 बॉल में 398 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वह अब तक 39 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।

KXIP vs SRH: किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों से हराया

श्रेयस अय्यर
—दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 38.20 की औसत और 130.37 की स्ट्राइक रेट से 293 बॉल में 382 रन बना लिए हैं। इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 88 रन नाबाद रहा है। वह अब तक 29 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं।

फाफ डु प्लेसिस
—चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 41.77 की औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 272 बॉल में 376 रन बनाए हैं, जिसमें वह 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह अब तक 36 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 87 रन नाबाद रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37DeAbh