नई दिल्ली। रिलायंस इंंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, हिंडाल्को जैसे बड़े शेयरों में दबाव आने के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मौजूदा समय में 118 अंकों की गिरावट के साथ 40566 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स आज 40649 अंकों पर ओपन हुआ था। जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 40685 अंकों पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 की बात करें तो 29 अंकों की गिरावट के साथ 11901 अंकों पर कारोबार कर रही है। जबकि आज निफ्टी 11937 अंकों पर ओपन हुई थी।
एनएसई में शेयरों की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि रिलायंस के शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाटा स्टील के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को के शेयरों में भी 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। समान समय में इंडसइंड बैंक के शेयर 3.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.75 फीसदी की तेजी, नेस्ले इंडिया 1.69 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.14 फीसदी और एलटी के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3juosWX